Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Bihar : छठ घाट का निरीक्षण कर रहे थे CM नीतीश, खंभे से टकराई नाव

Bihar : छठ घाट का निरीक्षण कर रहे थे CM नीतीश, खंभे से टकराई नाव

पटना : बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गंगा नदी के किनारे स्थित छठ घाट के निरीक्षण के लिए पहुंचे. इसी दौरान सीएम नीतीश की नाव जेपी सेतु के एक खंभे से जा टकराई. इस घटना के बाद वहाँ पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया. हालांकि सीएम नीतीश सहित नाव समेत नाव में सवार सभी […]

Advertisement
  • October 15, 2022 3:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को गंगा नदी के किनारे स्थित छठ घाट के निरीक्षण के लिए पहुंचे. इसी दौरान सीएम नीतीश की नाव जेपी सेतु के एक खंभे से जा टकराई. इस घटना के बाद वहाँ पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया. हालांकि सीएम नीतीश सहित नाव समेत नाव में सवार सभी लोग सुरक्षित रहे और किसी को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई.

खतरे के स्तर से ऊपर बह रही है गंगा

जानकारी के अनुसार सीएम नीतीश कुमार नाव पर सवार थे और गंगा नदी में छठ घाटों पर हो रही सफाई का निरिक्षण कर रहे थे. इसी दौरान तेज हवा चलने के कारण उनकी नाव का संतुलन बिगड़ गया. इससे उनकी नाव पिलर से टकरा गई. बताते चलें कि इस समय गंगा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है. इसके पीछे का कारण बारिश है. इस समय गंगा नदी अपने खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. इसी बीच छठ महापर्व है जिसमें गंगा की पूजा की जाती है. इसी महापूजा की सभी तैयारियों का जायजा लेने सीएम नीतीश कुमार शनिवार को घाट पहुंचे थे.

कब है छठ

इस दौरान मुख्यमंत्री में साथ जल संसाधन मंत्री संजय झा भी मौजूद थे. उनके अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी भी निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे. मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए उनके साथ गोताखोर की टीम भी साथ थी इससे उनकी सुरक्षा और भी पुख्ता हो गई थी. इसके अलावा कई छोटी बोट पर सुरक्षा बल भी उनकी सुरक्षा में तैनात थे. मालूम हो 28 अक्तूबर को नहाय खाय के साथ छठ पूजा की शुरुआत हो रही है.29 अक्तूबर को खरना है जिसमें व्रती महिलाएं गुड़ की खीर का प्रसाद बनाती है. इसी महीने 30 अक्टूबर की शाम को सूर्य को अर्घ्य फिर 31 की सुबह को उगते सूरज को अर्घ्य के साथ छठ का समापन होगा.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement