तेलंगाना: TRS के पूर्व सांसद डॉ. बूरा नरसैय्या गौड़ ने दिया इस्तीफ़ा

हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति(TRS) के पूर्व सांसद डॉ बूरा नरसैय्या गौड़ ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है. उन्होंने खासकर सीएम केसीआर से नारजगी जताई है. बता दें, एक दिन पहले ही वह भाजपा के राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा से […]

Advertisement
तेलंगाना: TRS के पूर्व सांसद डॉ. बूरा नरसैय्या गौड़ ने दिया इस्तीफ़ा

Riya Kumari

  • October 15, 2022 12:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

हैदराबाद : तेलंगाना राष्ट्र समिति(TRS) के पूर्व सांसद डॉ बूरा नरसैय्या गौड़ ने पार्टी का साथ छोड़ दिया है. उन्होंने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है. उन्होंने खासकर सीएम केसीआर से नारजगी जताई है. बता दें, एक दिन पहले ही वह भाजपा के राष्ट्र अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले थे.ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह भाजपा का दामन भी थाम सकते हैं.

सीएम KCR से थे नाराज़

अपने त्यागपत्र में उन्होंने सीएम चंद्रशेखर राव की आलोचना की है. उन्होंने लिखा कि उन्हें (TRS से) अलग होते हुए तो बहुत दर्द हुआ. लेकिन वह निजी संबंधों की वजह से टीआरएस में थे नहीं तो वह बहुत पहले ही टीआरएस को छोड़ देते. अपने इस्तीफ़ा पत्र में वह लिखते हैं, एक राजनेता के रूप में मैं पार्टी (TRS) में अपने कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम नहीं था। उन्होंने (केसीआर ने) हमें परामर्श या सूचित किए बिना बीआरएस शुरू कर दी। इस बात की जानकारी हमें समाचार के माध्यम से मिली। इसलिए हमें पार्टी का एजेंडा नहीं पता।

भाजपा में होंगे शामिल ?

ख़बरों की मानें तो अब पूर्व सांसद भाजपा से हाथ मिला सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि पहले भी कई बार गौड़ भाजपा के तेलंगाना प्रभारी तरुण चुग से मुलाकात कर चुके हैं. शुक्रवार को ही उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की थी. अब गौड़ के भाजपा में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें, गौड़ तेलंगाना में एक लोकप्रिय नेता माने जाते हैं. अलग राज्य की मांग में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही. मीडिया रिपोर्ट्स बताती हैं कि केसीआर और पार्टी से किनारा करने की वजह उनका पार्टी के भीतर अपमानित महसूस करना था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement