Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी : गैर मान्यता वाले मदरसों का 80% सर्वे पूरा, मुरादाबाद सबसे आगे

यूपी : गैर मान्यता वाले मदरसों का 80% सर्वे पूरा, मुरादाबाद सबसे आगे

लखनऊ : यूपी सरकार और विपक्ष के बीच जारी तनातनी के बीच उत्तर प्रदेश के मदरसों का सर्वे जारी है. इस सर्वे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. दूसरी ओर सरकार का कहना है कि इस सर्वे की मदद से मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को अच्छा किया जाएगा और इससे भविष्य में योजना […]

Advertisement
यूपी : गैर मान्यता वाले मदरसों का 80% सर्वे पूरा, मुरादाबाद सबसे आगे
  • October 15, 2022 11:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ : यूपी सरकार और विपक्ष के बीच जारी तनातनी के बीच उत्तर प्रदेश के मदरसों का सर्वे जारी है. इस सर्वे को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. दूसरी ओर सरकार का कहना है कि इस सर्वे की मदद से मदरसों की शिक्षा व्यवस्था को अच्छा किया जाएगा और इससे भविष्य में योजना बनाने में भी मदद मिलेगी.जानकारी के अनुसार अब इन मदरसों का कुल 80 फीसद सर्वे पूरा किया जा चुका है. खबरों की मानें तो 20 अक्टूबर तक सभी मदरसों के सर्वे का काम पूरा कर लिया जाएगा.

15 नवंबर पूरा होगा सर्वे

अब तक सरकार द्वारा कुल 6502 मदरसों में से गैर मान्यता प्राप्त वाले 5200 का सर्वे किया जा चुका है. यूपी अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री धर्मपाल सिंह की मानें तो सभी ज़िलों के DM के पास मदरसों के सर्वे की रिपोर्ट सरकार को भेजने के लिए 15 नवंबर तक का समय है. सरकार को ये रिपोर्ट समय पर दिए जाने के सख्त निर्देश हैं. दूसरी ओर डिप्टी सीएम ने भी गलत गतिविधियों में संलग्न मदरसों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.

मुरादाबाद सबसे अव्वल

जानकारी के अनुसार अब तक 6502 चिन्हित मदरसों में से 5200 मदरसों का सर्वे पूरा किया जा चुका है. बाकी का सर्वे 20 अक्टूबर तक पूरा कर लिया जाएगा. इन मदरसों में से गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की अधिक संख्या मुरादाबाद में सबसे अधिक है. जहां केवल मुरादाबाद में ही कुल 585 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं. इसी कड़ी में दूसरे नंबर पर बिजनौर है जहां गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 450 है. तीसरे नंबर पर बस्ती का नाम है. यहां 401 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे हैं.

बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार का यह सर्वे 10 सितंबर को शुरू हुआ था. जहां अब तक गोंडा में 281, देवरिया में 270, सहारनपुर में 258, शामली में 244, संत कबीर नगर में 240, मुजफ्फरनगर में 222 सिद्धार्थनगर में 185 गैर मान्यता प्राप्त मदरसे पाए गए हैं.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement