Advertisement

Doctor G Review: Gynaecologist बने आयुष्मान, फिल्म देखनी चाहिए या नहीं ? जरूर जानें

मुंबई: आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी आज रिलीज हो गई है। हमेशा की तरह इस बार भी आयुष्मान ने इस बार भी एक बोल्ड विषय को अपनी फिल्म के लिए चुना है। फिल्म का विषय चुभता जरूर है, लेकिन सही और गलत के […]

Advertisement
Doctor G Review: Gynaecologist बने आयुष्मान, फिल्म देखनी चाहिए या नहीं ? जरूर जानें
  • October 14, 2022 4:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों को लेकर खूब सुर्ख़ियों में रहते हैं। आयुष्मान खुराना की फिल्म डॉक्टर जी आज रिलीज हो गई है। हमेशा की तरह इस बार भी आयुष्मान ने इस बार भी एक बोल्ड विषय को अपनी फिल्म के लिए चुना है। फिल्म का विषय चुभता जरूर है, लेकिन सही और गलत के बीच सवाल भी खड़े करता है। इस फिल्म में आयुष्मान एक महिला रोग विशेषज्ञ की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। आइये जानते हैं कि आखिर फिल्म अपने विषय पर खरी उतरती है या नहीं।

फिल्म की कहानी

आयुष्मान खुराना ने इस फिल्म में एक छोटे शहर के लड़के की भूमिका निभाई है। ये लड़का ऐसी परिस्थिति में फंस जाता है, जिसे समाज अलग नजरिए से देखता है। धीरे-धीरे दोस्तों और परिवार की मदद से उसे समझ आता है कि लोग क्या सोचेंगे ये जरुरी नहीं है, इससे ज्यादा जरूरी है जिंदगी। जिंदगी को हल पल खुलकर जीना चाहिए। इस फिल्म की कहानी में जो थोड़े चेंज है वो ये है कि आयुष्मान खुराना अकेले भोपाल मेडिकल कॉलेज के मेल गयनेकोलॉजिस्ट है। फिल्म का पहला पार्ट काफी अच्छा है भले ही फिल्म को दो पार्ट में बांटना सही नहीं है। लेकिन फिल्म का सेकेंड हाफ की कहानी बिल्कुल हटकर है।फिल्म की शुरुआत सुस्त नजर आती है।

फिल्म का असली मजा शुरू होता है, जब शेफाली शाह की एंट्री लेती है। जो डॉ. नंदिनी के किरदार में नजर आ रही हैं। शेफाली शाह गायनोलॉजी सेक्शन की हेड होती है। फिल्म की एडिटिंग भी सुस्त है, जहां कई सीन्स बेतुके दिखते हैं। आयुष्मान स्क्रिप्ट से बेहतर काम करते नजर आते हैं। वहीं रकुल ने भी अपना किरदार अच्छा प्ले किया है। एक सीनियर और लव इंट्रेस्ट के रूप में रकुल ने अच्छी एक्टिंग की हैं। लेकिन फिल्म में कुछ ओवर स्मार्ट डायलॉग्स हैं जो इसमें बार मजा खराब कर देते हैं।

कैसी है फिल्म ?

डॉक्टर जी एक ऐसी फिल्म है,जिसे और भी बेहतर बनाया जा सकता था। हालांकि इसके बाद भी ये एक ऐसी फिल्म है, जो ऑडियंस को अपनी और खींच ही लेगी। मेकर्स ने स्क्रिप्ट में जान डालने का काम किया है। तो आप अगर आयुष्मान, शेफाली या फिर रकुल के फैन हैं तो आपको ये फिल्म देखने जाना चाहिए।

 

Chhattisgarh ED Raid: फिर IAS के घर से मिला 2 करोड़ 4 किलो सोना, 20 कैरेट का हीरा और 47 लाख कैश

Bomb Threat: मॉस्को से दिल्ली आ रही फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप, आनन-फानन में लैंड करवाया गया विमान

Advertisement