Advertisement
  • होम
  • खेल
  • T20 WC : वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, बड़े मैच विनर खिलाड़ी के सिर पर लगी चोट

T20 WC : वर्ल्ड कप से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका, बड़े मैच विनर खिलाड़ी के सिर पर लगी चोट

नई दिल्ली। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। कंगारू टीम के एक सबसे मैच विनर खिलाड़ी के सिर पर चोट लगी है। डिफेंडिंग चैम्पियन है ऑस्ट्रेलिया टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए […]

Advertisement
Australia Team
  • October 14, 2022 2:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। 16 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल बढ़ती नजर आ रही है। कंगारू टीम के एक सबसे मैच विनर खिलाड़ी के सिर पर चोट लगी है।

डिफेंडिंग चैम्पियन है ऑस्ट्रेलिया

टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बहुत बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल इस टीम के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी के सिर पर चोट लगी है, कंगारू टीम इस समय टी-20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैम्पियन है, जिसको अपने घर पर में ही इस बार अपने खिताब का बचाव करना है।

डेविड वॉर्नर हुए चोटिल

टी-20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में मात्र दो दिन का ही समय शेष बचा है और ऑस्ट्रेलिया को अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 अक्टूबर को खेलना है। ये मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। ऐसे समय में कंगारु टीम के बहुत बड़े खिलाड़ी डेविड वॉर्नर को सिर पर चोट लगी है। ये प्लेयर चंद गेंदों में ही मैच का रूख बदलने में माहिर है।

फील्डिंग के दौरान हुए थे चोटिल

बता दें कि डेविड वॉर्नर बीते बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टी-20 मुकाबले में चोटिल हो गए थे। दरअसल फील्डिंग के दौरान उनके सिर पर चोट लगी थी। चोटिल होने के बाद डेविड वॉर्नर को तीसरे और अंतिम टी-20 मुकाबले से बाहर होना पड़ा।

बेहतरीन फॉर्म में हैं वॉर्नर

अगर डेविड वॉर्नर के सिर पर लगी चोट गंभीर हुई तो उनको टी-20 क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ सकता है। वार्नर का फॉर्म काफी शानदार है जो ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी महत्वपूर्ण है। हालांकि एरॉन फिंच की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ इंग्लैंड के खिलाफ बाइलेट्रल सीरीज गंवा चुकी है।

MS Dhoni: विजडन ने बनाई भारत की सर्वश्रेष्ठ टी-20 प्लेइंग-11, धोनी को नहीं मिली जगह

Womens IPL: महिला आईपीएल का भारत में होगा आयोजन, बीसीसीआई ने पांच टीमों को किया शामिल

Advertisement