Advertisement

BCCI के अध्यक्ष पद से हटाए जाने को लेकर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ और कर लूंगा..

नई दिल्ली. बीसीसीआई इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, लेकिन इस बार बीसीसीआई के सुर्ख़ियों में बने होने की वजह कोई मैच नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद का चुनाव है. अब तक पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस पद पर काबिज हैं, लेकिन अब तक जो खबरें आ रही […]

Advertisement
BCCI के अध्यक्ष पद से हटाए जाने को लेकर सौरव गांगुली ने तोड़ी चुप्पी, कहा- कुछ और कर लूंगा..
  • October 13, 2022 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. बीसीसीआई इस समय सुर्ख़ियों में बना हुआ है, लेकिन इस बार बीसीसीआई के सुर्ख़ियों में बने होने की वजह कोई मैच नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष पद का चुनाव है. अब तक पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इस पद पर काबिज हैं, लेकिन अब तक जो खबरें आ रही हैं उससे लगता है कि उन्हें एक और कार्यकाल नहीं मिलने वाला है और उन्हें इस पद से हटाया जा सकता है. उनकी जगह लेने के लिए 1983 वर्ल्ड कप विजेती रोजर बिन्नी का नाम रेस में सबसे आगे चल रहा है.

इन्हीं सब अटकलों के बीच गांगुली ने पहली बार इस मामले में चुप्पी तोड़ी है और अध्यक्ष पद को लेकर कहा है. उन्होंने एक निजी बैंक के कार्यक्रम में कहा कि यह जीवन एक चक्र की तरह है. इसमें उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, लेकिन इसमें ज़रूरी होता है खुद पर विश्वास रखना. खुद से कभी विश्वास नहीं हटना चाहिए.

‘आप एक दिन में तेंदुलकर या मोदी नहीं बनते हैं’

50 साल के गांगुली ने इस कार्यक्रम में कहा, ‘लॉर्ड्स में डेब्यू के समय मेरा माइंडसेट बेस्ट था, मैंने वहां अपना खेल आजमाया. हर कोई बड़ा करने के लिए छोटे कदम से ही शुरुआत करता है.’ उन्होंने कहा, ‘आपको इसे दिन-ब-दिन करते जारी रखना है, अगर आप जल्द कुछ पाना चाहते हैं, तो ये ऐसे ही नहीं हो जाता है. आप एक दिन में सचिन तेंदुलकर या नरेंद्र मोदी नहीं बनते हैं.’
इस संबंध में गांगुली ने कहा, ‘मैं एक प्रशासक रहा हूं, मैं आगे कुछ और कर लूंगा. जीवन सिर्फ यही है कि आप खुद पर विश्वास रखें क्योंकि हर कोई परीक्षा लेता है. हर कोई इसमें असफल भी होता है, लेकिन अंत में सिर्फ विश्वास बचता है इसलिए विश्वास बनाए रखिए.’

 

Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी

यूपी में 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ की चपेट में, सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया बलरामपुर का हवाई सर्वेक्षण

Advertisement