नई दिल्ली : कमाल आर खान उर्फ़ केआरके एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं. इस बार उन्होंने किसी और पर नहीं बल्कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर ट्वीट किया है. क्या है उनका विवादित ट्वीट आइए आपको बताते हैं. खुद को सुशांत जैसा बताया जेल जाने […]
नई दिल्ली : कमाल आर खान उर्फ़ केआरके एक बार फिर अपने ट्वीट को लेकर ट्रोलिंग का शिकार हो गए हैं. इस बार उन्होंने किसी और पर नहीं बल्कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर ट्वीट किया है. क्या है उनका विवादित ट्वीट आइए आपको बताते हैं.
जेल जाने के बाद भी केआरके नहीं सुधरे हैं. वह हर रोज अपने किसी ना किसी विवादित ट्वीट को लेकर हाजिर हो जाते हैं. इस बार उन्होंने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत से जोड़कर ट्वीट किया है. जिसमें कमाल का कहना है कि बॉलीवुड को सुशांत का श्राप लग गया है.
I didn’t believe before. But now I m also believing that Bollywood is suffering coz of curse of #SushantSinghRajput. Entire Bollywood should do a joint HAVAN and ask for forgiveness from GOD. They should promise to GOD that they won’t harass outsiders like Sushant n me in future.
— KRK (@kamaalrkhan) October 12, 2022
ट्वीट में लिखा है, मुझे पहले इस बात पर विश्वास नहीं होता था, लेकिन अब मैं इसपर यकीन करने लगा हूँ, बॉलीवुड, सुशांत सिंह राजपूत के श्राप की वजह से भुगत रहा है. पूरे बॉलीवुड को साथ में आकर एक हवन करवाना चाहिए और अपने गुनाहों के लिए ईश्वर से माफ़ी मांगनी चाहिए.’ वह आगे लिखते हैं, ‘उन्हें वादा भी करना चाहिए कि भविष्य में सुशांत या मेरे जैसे किसी बाहरी शख्स को वह परेशान नहीं करेंगे. ‘
अब इसी ट्वीट को लेकर केआरके ट्रोल हो रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत के फैंस एक ओर कमाल आर खान का पुराना ट्वीट शेयर कर रहे हैं जिसमें उन्होंने दिवंगत अभिनेता के खिलाफ काफी भला बुरा कहा है. दूसरी ओर उनपर सुशांत की मौत पर राजनीति करने का भी आरोप लगा रहे हैं. कई लोगों ने केआरके द्वारा खुद की सुशांत से तुलना किये जाने पर भी आपत्ति जताई है. कई यूज़र्स तो उनके इस ट्वीट से इतने भड़क गए हैं कि उन्होने सुशांत को गालियां तक दी हैं.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव