Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • 500 करोड़ नहीं इतने बजट में बनता था Ramanand Sagar की Ramayana का एक एपिसोड

500 करोड़ नहीं इतने बजट में बनता था Ramanand Sagar की Ramayana का एक एपिसोड

नई दिल्ली : आज भी टीवी की सबसे पहली रामायण का कोई तोड़ नहीं है. इसे साल 1987 में जरूर बनाया गया था लेकिन इसने लोगों को भावुक करने में आज तक कोई कसर नहीं छोड़ी है. रामानंद सागर की रामायण के आगे आज की हाईटेक कहानियां भी फेल होती नज़र आती हैं. इसका ताजा […]

Advertisement
500 करोड़ नहीं इतने बजट में बनता था Ramanand Sagar की Ramayana का एक एपिसोड
  • October 13, 2022 3:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : आज भी टीवी की सबसे पहली रामायण का कोई तोड़ नहीं है. इसे साल 1987 में जरूर बनाया गया था लेकिन इसने लोगों को भावुक करने में आज तक कोई कसर नहीं छोड़ी है. रामानंद सागर की रामायण के आगे आज की हाईटेक कहानियां भी फेल होती नज़र आती हैं. इसका ताजा सबूत है प्रभास और सैफ की आदिपुरुष फिल्म के टीज़र की तुलना रामानंद सागर की रामायण से होना. राम के किरदार में, अरुण गोविल को आज भी पूजा जाता है, सीता के अवतार में दीपिका चिखलिया और ‘रावण’ के रूप में अरविंद त्रिवेदी को दर्शक आज तक नहीं भूल पाए हैं. इसके आगे 500 करोड़ में बनी बड़ी से बड़ी फिल्में भी धराशाही होती नज़र आती हैं. तो चलिए आज हम आपको रामानंद सागर की रामायण के मेकिंग बजट के बारे में बताने जा रहा है.

 

ये है लागत

‘रामायण’ में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और अरविंद त्रिवेदी के अलावा, सुनील लहरी लक्ष्मण के किरदार में दिखाई दिए थे. लेकिन इतने कामयाब कलाकारों के बावजूद इसका बजट बेहद मामूली ही रहा. हालांकि आज के समय में एक सीरियल के एक एपिसोड को बनाने में करोड़ों रुपए खर्च किए जाते हैं. अगर बात धार्मिक धारावाहिक की हो तो इसमें और भी अधिक लागत लगती है. लेकिन रामानंद सागर की रामायण के एक एपिसोड को बनाने में नौ लाख रुपये ही लगे थे. लेकिन ऐसा दावा किया जाता है कि इससे होने वाली कमाई 40 लाख तक होती थी. पूरी कमाई तो और भी हैरान कर देने वाली है जहां रामानंद सागर की रामायण 30 करोड़ से ज्यादा कमाई कर चुकी थी.

कोरोना में बनाया रिकॉर्ड

रामानंद सागर की रामायण का हर एपिसोड 35 मिनट का हुआ करता था. ऐसे 78 एपिसोड्स प्रसारित हुए थे. इस धारावाहिक को इतना प्यार मिला कि आज तक इसे याद किया जाता है. इतना ही नहीं जब भारत में कोरोना काल था तो इसी रामायण ने हमें जोड़ कर रखा था. उस समय भी इसकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई थी. भारत के अलावा रामायण को 55 देशों में टेलीकास्ट किया गया था. इस शो की व्यूवरशिप उस समय 650 मिलियन रही थी जो अपने आप में एक रिकॉर्ड था.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement