इस दिवाली दिल्ली में ट्रैफिक जाम की हेलिकॉप्टर मॉनिटरिंग

जाम से रोज जूझने वाली दिल्ली को त्योहारी सीजन में थोड़ी राहत देने के लिए दिल्ली पुलिस का ट्रैफिक कंट्रोल रूम सरिता विहार, आईटीओ, निजामुद्दीन जैसे इलाकों में हेलिकॉप्टर से ट्रैफिक पर नज़र रखेगा. त्योहार के मौसम में बड़ी संख्या में गाड़ियों के सड़क पर उतरने के कारण घूमने-फिरने निकले लोगों का मज़ा किरकिरा हो जाता है. दिल्ली पुलिस इस बार हेलिकॉप्टर से जाम की जानकारी कंट्रोल रुम को भेजेगी जहां से पुलिस कोऑर्डिनेट करेगी.

Advertisement
इस दिवाली दिल्ली में ट्रैफिक जाम की हेलिकॉप्टर मॉनिटरिंग

Admin

  • October 24, 2015 3:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. जाम से रोज जूझने वाली दिल्ली को त्योहारी सीजन में थोड़ी राहत देने के लिए दिल्ली पुलिस का ट्रैफिक कंट्रोल रूम सरिता विहार, आईटीओ, निजामुद्दीन जैसे इलाकों में हेलिकॉप्टर से ट्रैफिक पर नज़र रखेगा.
 
त्योहार के मौसम में बड़ी संख्या में गाड़ियों के सड़क पर उतरने के कारण घूमने-फिरने निकले लोगों का मज़ा किरकिरा हो जाता है. दिल्ली पुलिस इस बार हेलिकॉप्टर से जाम की जानकारी कंट्रोल रुम को भेजेगी जहां से पुलिस कोऑर्डिनेट करेगी.
 
दिल्ली पुलिस ने फिलहाल किराए पर दो हेलिकॉप्टर लिए हैं जिनसे जाम का जायजा लिया जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि बहुत जल्द हेलिकॉप्टर की स्थायी व्यवस्था भी की जा सकती है.
 
दिल्ली के पुलिस कमिश्नर बीएस बस्सी ने मीडिया से कहा कि त्योहारों में जाम की स्थिति को संभालना बहुत मुश्किल होता है. उन्होंने कहा कि जाम को रेगुलेट करने के लिए हेलिकॉप्टर मॉनीटरिंग के जरिए कंट्रोल रूम से कोऑर्डिनेट किया जाएगा.
 
 
 

Tags

Advertisement