Advertisement

Nayanthara Twin Baby: विग्नेश के इंस्टा स्टोरी ने किया सबको हैरान, कहा-हर चीज का….

Nayanthara Twin Baby नई दिल्ली : साउथ की सुपरस्टार नयनतारा और उनके पति विग्नेश के ट्विन बच्चों पर विवाद आज भी जारी है। लोग जानना चाहते है कि सेरोगेसी के जरिए 5वे महीने में बच्चों को इस दुनिया मे लाने की इतनी जल्दी क्यों की थी। लेकिन अब इसी बीच विग्नेश ने अपने इंस्टा स्टोरी […]

Advertisement
Nayanthara Twin Baby: विग्नेश के इंस्टा स्टोरी ने किया सबको हैरान, कहा-हर चीज का….
  • October 12, 2022 9:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Nayanthara Twin Baby

नई दिल्ली : साउथ की सुपरस्टार नयनतारा और उनके पति विग्नेश के ट्विन बच्चों पर विवाद आज भी जारी है। लोग जानना चाहते है

कि सेरोगेसी के जरिए 5वे महीने में बच्चों को इस दुनिया मे लाने की इतनी जल्दी क्यों की थी। लेकिन अब इसी बीच विग्नेश ने अपने इंस्टा स्टोरी से यूजर्स को हैरान परेशान कर दिया है।

सेरोगेसी से नयनतारा बनी मां

नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन इन दिनों सुर्ख़ियों बने है। जबसे कपल ने सेरोगेसी से हुए जुड़वाँ बच्चों का ऐलान किया है। तब से ही मीडिया में दोनों को लेकर कोई न कोई अपडेट आ रही है।

कपल के शादी के 5वे महीने में पेरेंट्स बनना लोगों को रास नहीं आ रहा था। अब एक्ट्रेस के पति ने इंस्टा स्टोरी अपडेट किया है, जिसे लेकर फिर से वे विवादों में घिर गए है। लोग समझ नहीं पा रहे है की वे कहना क्या चाहते है।

यूजर्स इंस्टा स्टोरी से हुए परेशान

नयनतारा और विग्नेश के बच्चों पर विवाद अब भी चल रहा है. क्योंकि हर कोई उनके इस फैसले को समझने की कोशिश में लगा हुआ है. लोग जाना चाहते है कि सेरोगेसी के जरिए 5वे महीने में बच्चों को इस दुनिया मे लाने की इतनी जल्दी क्यों की थी।

लेकिन इस बीच एक्ट्रेस के पति ने अपनी इंस्टा स्टोरी से यूजर्स को बेहद हैरान परेशान कर दिया है. विग्नेश ने इंस्टा स्टोरी पर एक विचार शेयर किया- ‘हर चीज आपके पास एक सही वक्त पर ही आती है. सब्र रखिए और आभारी रहिए.’

विग्नेश कंट्रोवर्सी कमेंट से बचे

विग्नेश शिवन सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं. जब से उन्होंने अपने जुड़वा बच्चों का ऐलान किया है, तब से ही वे जानकारों से मिलने वाले मैसेजेस को स्टोरी सेक्शन में शेयर कर रहे हैं. लेकिन वहीं सरोगेसी पर छिड़ी कन्ट्रोवर्सी पर कमेंट करने से बच भी रहे हैं.

इससे पहले भी एक्ट्रेस के पति ने एक स्टोरी अपडेट की थी, जहां उन्होंने लिखा था- उन लोगों की तरफ ध्यान दो जो तुम्हारी परवाह करते हैं. जो हमेशा तुम्हारे लिए खड़े रहते हैं. जो तुम्हारे लिए अच्छा चाहते हैं. वो आपके खास लोग हैं.

जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश

Gaurav Yatra in Gujarat: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने झंडी दिखाकर की गौरव यात्रा की शुरुआत, जाने क्या हा इस यात्रा का मक़सद

Advertisement