पटना. बिहार में इस समय सियासत तेज़ है, एक ओर लालू ने अपने छोटे लाल यानी तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है तो वहीं, दूसरी ओर आरजेडी में अंतःकलह चल रही है. इसी बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज यात्रा पर हैं और वो लालू-नीतीश पर वार करने का […]
पटना. बिहार में इस समय सियासत तेज़ है, एक ओर लालू ने अपने छोटे लाल यानी तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है तो वहीं, दूसरी ओर आरजेडी में अंतःकलह चल रही है. इसी बीच राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर बिहार में जन सुराज यात्रा पर हैं और वो लालू-नीतीश पर वार करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इसी कड़ी में, बस्ता पंचायत के स्थानीय लोगों से संवाद कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने फिर से लालू-नीतीश पर वार किया और कहा कि वोट आप लालू-नीतीश के नाम पर नहीं अपने बच्चों के भविष्य पर दीजिए.
बस्ता पंचायत के स्थानीय लोगों से संवाद कार्यक्रम के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा कि- “हम गांधी जी का फोटो लेकर चले हैं, याद रखिए गांधी के सामने समाज खड़ा हो गया तो देश आजाद हो गया, अब आप लोग फिर से गांधी के साथ एक बार खड़े होइए तभी आपकी गरीबी दूर होगी.” साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि “जन सुराज पदयात्रा में हम आपको बस यही सिखाने और समझाने के लिए आए हैं कि आप कोई लालू, नीतीश या मोदी किसी के नाम पर वोट मत डालिए बल्कि बिहार के बच्चों के भविष्य के लिए वोट दीजिए, उसे वोट दीजिए जो आपके बच्चों के भविष्य को सँवारे. आप खुद नहीं जागेंगे तो नीतीश कुमार या मोदी जी आपकी जिंदगी नहीं बदलेंगे, अपने वोट की कीमत समझिए.”
इससे पहले जन सुराज यात्रा के दौरान जनता को संबोधित करते हुए उनकी ही बोली में पीके ने कहा था, ” लालू जी का लड़का नौवीं पास है और वो आज उपमुख्यमंत्री बन गया है, अब अगर आपका और हमारा लड़का नौवीं पास रहे तो उसको चपरासी की भी नौकरी मिलती है क्या, जरा आप ही बताइए जरा! उनको नौकरी मिलना चाहिए कि नहीं. जिसके पापा विधायक, जिसके बाबूजी मंत्री-मुख्यमंत्री, और वो नौवीं फेल भी रहे तब भी उसे नौकरी मिल जाती है और वो राजा बनकर रहता है, इसे बदलना चाहिए या नहीं”
जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश