नोटबंदी की संवैधानिक वैधता पर SC का बड़ा कदम, केंद्र से माँगा जवाब

नई दिल्ली. 8 नवंबर 2016 का दिन आज भी सबको याद होगा क्योंकि इस दिन से 500 और 1000 के सारे पुराने नोट बंद कर दिए थे. अब 2016 की नोटबंदी के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है, सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों के संविधान पीठ ने केंद्र और RBI से नोटबंदी […]

Advertisement
नोटबंदी की संवैधानिक वैधता पर SC का बड़ा कदम, केंद्र से माँगा जवाब

Aanchal Pandey

  • October 12, 2022 3:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. 8 नवंबर 2016 का दिन आज भी सबको याद होगा क्योंकि इस दिन से 500 और 1000 के सारे पुराने नोट बंद कर दिए थे. अब 2016 की नोटबंदी के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा कदम उठाया है, सुप्रीम कोर्ट में 5 जजों के संविधान पीठ ने केंद्र और RBI से नोटबंदी से फैसले पर जवाब मांगा है. अदालत ने केंद्र और RBI से 500 और 1000 रुपये के नोटों को बंद करने के फैसले पर व्यापक हलफनामा दाखिल करने को कहा है. पीठ ने केंद्र के 7 नवंबर 2016 के RBI को लिखेपत्र, अगले दिन नोटबंदी के फैसले से संबंधित फाइलें तैयार रखने को कहा है.

 

जम्मू: एक साल ज्यादा रह चुके लोग बनेंगे वोटर, डिप्टी कमिश्नर ने जारी किया आदेश

Gaurav Yatra in Gujarat: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने झंडी दिखाकर की गौरव यात्रा की शुरुआत, जाने क्या हा इस यात्रा का मक़सद

Tags

Advertisement