नई दिल्ली : डांसर शक्ति मोहन का नाम उन लोगों में गिना जाता है जिन्होंने बेहद आम से ख़ास होने तक का सफर अकेले अपन दम पर तय किया है. आज उनका जीवन बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट की दुनिया के आसपास घूमता है. बतौर डांसर शक्ति ने अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन एक ऐसा […]
नई दिल्ली : डांसर शक्ति मोहन का नाम उन लोगों में गिना जाता है जिन्होंने बेहद आम से ख़ास होने तक का सफर अकेले अपन दम पर तय किया है. आज उनका जीवन बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट की दुनिया के आसपास घूमता है. बतौर डांसर शक्ति ने अपने करियर की शुरुआत की थी लेकिन एक ऐसा भी समय था जब शक्ति नाचना तो दूर चलने की भी मोहताज थीं. आज उनका जन्मदिन हैं आइए जानते हैं उनके इस सफर की कहानी.
डांस रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ सीजन 2 में शक्ति ने हिन्दुस्तान के कई लोगों का दिल अपने डांस मूव्स से जीत लिया था. इस शो ने उनके करियर को पुश दिया और आज वह देश की मशहूर डांसर हैं. शक्ति का जन्म 12 अक्टूबर 1985 को मुंबई में हुआ था जहां उनकी परवरिश चारो बहनों के साथ हुई. बता दें, आज ना सिर्फ शक्ति बल्कि उनकी तीनों बहनें अपने जीवन में अच्छा कर रही हैं. जिसमें से नीती मोहन और मुक्ति मोहन का नाता बॉलीवुड और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से है. जहां बड़ी बहन नीती एक लोकप्रिय सिंगर हैं और वहीं छोटी बहन मुक्ति मोहन एक्टर और डांसर हैं।
दरअसल शक्ति मोहन एक समय में दुर्घटना का शिकार हुई थीं. इस वजह से उन्हें कई गंभीर चोटे भी आई थीं. डॉक्टर्स ने उन्हें डांस करने के लिए साफ़ मना कर दिया था. लेकिन उन्होंने कभी हरा नहीं मानी. वह अपने दोस्तों और परिवार की मदद से चलने का प्रयास करने लगी. और आज शक्ति देश की एक जानी-मानी डांसर हैं. डांस शो जीतने के बाद शक्ति ‘दिल दोस्ती डांस’ में अहम् भूमिका में नज़र आई थीं. इसके बाद उन्हें कई रियलिटी डांस शोज को भी जज करते देखा जा सकता है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव