महाकाल लोक : उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी – प्रलय प्रहार से मुक्त है महाकाल

उज्जैन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का उद्घाटन कर दिया है, उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भ गृह में जाप किया, पीएम ने यहाँ जलाभिषेक न कर सूखी पूजा ही की. इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी […]

Advertisement
महाकाल लोक : उद्घाटन के बाद बोले पीएम मोदी – प्रलय प्रहार से मुक्त है महाकाल

Aanchal Pandey

  • October 11, 2022 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

उज्जैन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में महाकाल लोक का उद्घाटन कर दिया है, उद्घाटन से पहले पीएम मोदी ने महाकाल मंदिर में पूजा-अर्चना की और गर्भ गृह में जाप किया, पीएम ने यहाँ जलाभिषेक न कर सूखी पूजा ही की. इस मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी महाकाल में मौजूद रहे. महाकाल लोक के उद्घाटन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उज्जैन भारत की भव्यता के नए कालखंड का उद्घोष कर रहा है.

पीएम ने क्या कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उज्जैन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाकाल तो काल की रेखाएं भी मिटा देते हैं. उन्होंने कहा कि महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार और प्रकोप से पूरी तरह मुक्त है. पीएम ने कहा कि उज्जैन के कण-कण में आध्यात्म है, इतना ही नहीं उन्होंने आगे कहा कि यहां ईश्वरीय ऊर्जा संचारित हो रही है. उन्होंने कहा कि यहां कालचक्र का 84 कल्पों का प्रतिनिधित्व करते 84 शिवलिंग और 4 महावीर हैं. 8 भैरव हैं, 6 विनायक हैं, नवग्रह हैं. 24 देवियां हैं, 11 रुद्र हैं, 10 विष्णु हैं, 12 आदित्य हैं और 88 तीर्थ हैं. और इन सबके केंद्र में महाकाल यहाँ विराजमान हैं.
आगे अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि ये वह जगह है, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने शिक्षा ग्रहण की. महाकाल लोक में सबकुछ अलौकित, अद्वित्तीय है. इसी कड़ी में पीएम मोदी ने रामनगरी अयोध्या का भी ज़िक्र किया, उन्होंने अयोध्या और उज्जैन का बखान करते हुए कहा कि ये दोनों ही जगह भारत की आस्था का केंद्र हैं.

महाकाल मंदिर में शिव पुराण की कहानियों पर आधारित 25 फीट ऊंची और 500 मीटर लंबी एक दीवार है. इसके साथ ही विभिन्न मुद्राओं वाले 108 शिव स्तंभ हैं जो भगवान शिव के आनंद तांडव स्वरूप (नृत्य रूप) को दर्शाते हैं.

दो मौकों पर पीएम बनने से चूक गए मुलायम सिंह यादव, इन नेताओं ने डाला था अड़ंगा

DY Chandrachud : देश के 50 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे डी वाई चंद्रचूर्ण, CJI यू यू ललित ने अपने उत्तराधिकारी का किया ऐलान

 

Tags

Advertisement