Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Filmfare Awards South 2022: पुष्पा और सूर्या का दिखा जलवा! देखें विनर्स की लिस्ट

Filmfare Awards South 2022: पुष्पा और सूर्या का दिखा जलवा! देखें विनर्स की लिस्ट

नई दिल्ली : समय के साथ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में दक्षिण भारतीय सिनेमा को लेकर लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. इसका प्रभाव इंडस्ट्री के अंदर भी देखने को मिल रहा है. जहां साउथ इंडस्ट्री में ही अच्छी से अच्छी फिल्में बनाने की होड़ शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में सबसे […]

Advertisement
Filmfare Awards South 2022: पुष्पा और सूर्या का दिखा जलवा! देखें विनर्स की लिस्ट
  • October 11, 2022 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : समय के साथ भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में दक्षिण भारतीय सिनेमा को लेकर लोकप्रियता बढ़ती ही जा रही है. इसका प्रभाव इंडस्ट्री के अंदर भी देखने को मिल रहा है. जहां साउथ इंडस्ट्री में ही अच्छी से अच्छी फिल्में बनाने की होड़ शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में सबसे बेस्ट में से बेस्ट कौन है ये जानने की उत्सुकता तो आपको भी होगी. आइए बताते हैं 67वें पारले फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ में किन फिल्मों ने अपना परचम लहराया.

किसे मिला बेस्ट एक्टर?

रविवार 9 अक्‍टूबर की शाम बेंगलुरु में 67वें पारले फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ का आयोजन हुआ. फिल्मफेयर अवार्ड्स साउथ 2022के दौरान तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सभी सुपरस्टार्स नजर आए. सभी स्टार्स के बीच सबसे बेहतरीन टैलेंट्स को अवार्ड दिया गया. जहां तेलुगू इंडस्ट्री में अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ का जलवा रहा. पुष्पा को बेस्ट फिल्म का अवार्ड मिला और अल्लू अर्जुन को फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर से नवाज़ा गया. तमिल इंडस्ट्री में बेस्ट एक्टर और बेस्ट फिल्म का अवार्ड सूर्या और उनकी फिल्म ‘जय भीम’ के नाम रहा.

ये रहे परफॉर्मर्स

साउथ इंडस्ट्री के सभी सितारों से सजी इस शाम में साउथ इंडस्ट्री की कई फिल्मों को सम्मानित किया गया. इस इवेंट में 2020 और 2021 की फिल्मों को लेकर भी जश्न मनाया गया. पूजा हेगड़े, मृणाल ठाकुर, कृति शेट्टी, सानिया अयप्पन और ऐंद्रिता रे ने इवेंट में काफी दमदार परफॉरमेंस भी दी. इवेंट को दिग्नाथ और रमेश अरविंद ने अवार्ड सेरेमनी को होस्ट किया. इस महफिल में शहनाज गिल भी नज़र आईं जिन्होंने अपनी मौजूदगी से इवेंट में चार-चाँद लगा दिए.

ये रहे विनर्स

बेस्‍ट एक्‍टर- अल्‍लू अर्जुन (पुष्‍पा: द राइज)
बेस्‍ट एक्‍ट्रेस- साई पल्‍लवी (लव स्‍टोरी)
बेस्‍ट फिल्‍म- पुष्‍पा: द राइज
डायरेक्‍टर- सुकुमार (पुष्‍पा: द राइज)
एक्‍टर इन ए सर्पोटिंग रोल- मुरली शर्मा (ALA VAIKUNTHAPURRAMULOO)
एक्‍ट्रेस इन ए सर्पोटिंग रोल- तबू
लिरिक्‍स- सीताराम शास्‍त्री (लाइफ ऑफ राम- जानू)
सिंगर (मेल)- सिड श्रीराम (श्रीवल्‍ली, पुष्‍पा: द राइज)
सिंगर (फीमेल)- इंद्रावति चौहन (ऊ अंटावा, पुष्‍पा: द राइज)
कोरियोग्राफी- शेखर मास्‍टर और रामुलू रामुला
सिनेमेटोग्राफी- मिरोस्लाव क्यूबा ब्रोज़ेक (पुष्‍पा: द राइज)
डेब्‍यू (मेल)- पंजा वैष्‍णव तेज (उप्‍पेना)
डेब्‍यू (फीमेल)- कीर्ति शेट्टी (उप्‍पेना)
लाइफटाइम अचीवमेंट- अल्‍लू अरविंद

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement