Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • AAP MLA Gautam: हिंदू देवी – देवता को अपशब्द कहने वाले AAP MLA से पुलिस करेगी पूछताछ

AAP MLA Gautam: हिंदू देवी – देवता को अपशब्द कहने वाले AAP MLA से पुलिस करेगी पूछताछ

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही हैं. दिल्ली पुलिस ने इस पूर्व मंत्री को एक नोटिस भेजा है. बता दें कि धर्मांतरण कार्यक्रम के मामले में दिल्ली पुलिस मंगलवार (11 अक्टूबर) को राजेंद्र पाल गौतम से पूछताछ करेगी. […]

Advertisement
AAP MLA Gautam: हिंदू देवी – देवता को अपशब्द कहने वाले AAP MLA से पुलिस करेगी पूछताछ
  • October 11, 2022 9:21 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई पड़ रही हैं. दिल्ली पुलिस ने इस पूर्व मंत्री को एक नोटिस भेजा है. बता दें कि धर्मांतरण कार्यक्रम के मामले में दिल्ली पुलिस मंगलवार (11 अक्टूबर) को राजेंद्र पाल गौतम से पूछताछ करेगी. मंत्री पर हिन्दू देवी-देवताओं की पूजा के विरूद्ध बयान देने का आरोप है.

नोटिस की जानकारी नहीं

दिल्ली के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि दिल्ली पुलिस से मुझे कोई नोटिस नहीं मिला है. शपथ विवाद मामले से जुड़ी जांच- पड़ताल के लिए दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी बीते दिन (सोमवार) की शाम करीब 4 बजे मेरे घर पर आए. मैंने उन्हें विवाद से जुड़ी पूरी जानकारी दी. आगे की पूछताछ या किसी नोटिस के आने पर में, मैं पुलिस के साथ अवश्य सहयोग करूंगा.

जानें क्या है मामला?

दिल्ली के अंबेडकर भवन बीते बुधवार (5 अक्टूबर) को बौद्ध धर्म अपनाने की दीक्षा लेने के लिए में एक कार्यक्रम हुआ था. इसमें लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग जमा हुए थे. आप नेता राजेंद्र पाल गौतम भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. राजेंद्र पाल गौतम पर आरोप लगा, कि उन्होंने इस सभा में हिंदू देवी-देवताओं की पूजा नहीं करने की शपथ ली थी. गौरतलब है कि कार्यक्रम में कथित तौर पर हिंदू देवताओं की निंदा की गई थी.

मंत्री पद से इस्तीफा

राजेंद्र पाल गौतम के भाषण का वीडियो वायरल हो गया, जिसके बाद आप नेता ने माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि मैं एक धार्मिक विचारों वाला व्यक्ति हूं. सभी देवी-देवताओं का दिल से सम्मान करता हूं. मैंने किसी की धर्म के विरूद्ध कुछ नहीं कहा. वीडियो वायरल होने के बाद रविवार (9 अक्टूबर) को राजेंद्र पाल गौतम ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. इस्तीफे को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास भेजा गया, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है.

सीमापुरी से विधायक हैं गौतम

मंत्री के तौर पर गौतम के पास समाज कल्याण, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग का जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वह दिल्ली के सीमापुरी क्षेत्र से विधायक हैं.

 

Mulayam Singh Cremination: आज राजकीय सम्मान के साथ होगा ‘नेताजी’ का अंतिम संस्कार

Advertisement