Advertisement

इन अभिनेत्रियों ने छोटे उम्र के अभिनेताओं से फ़रमाया इश्क़

नई दिल्ली : सही कहा जाता है कि प्यार का कोई आकार, रूप या रंग नहीं होता है. ये कहीं भी किसी से भी हो सकता है. बॉलीवुड भी इसी तरह के कई इश्क के किस्सों से भरा हुआ है. आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने इश्क़ में उम्र […]

Advertisement
इन अभिनेत्रियों ने छोटे उम्र के अभिनेताओं से फ़रमाया इश्क़
  • October 10, 2022 7:48 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : सही कहा जाता है कि प्यार का कोई आकार, रूप या रंग नहीं होता है. ये कहीं भी किसी से भी हो सकता है. बॉलीवुड भी इसी तरह के कई इश्क के किस्सों से भरा हुआ है. आज हम आपको उन अभिनेत्रियों के नाम बताने जा रहे हैं जिन्होंने इश्क़ में उम्र की सीमा को लांघते हुए अपने से कम उम्र के अभिनेताओं से शादी की.

अमृता राव

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम अमृता राव का ही आता है. उन्होंने अपनी उम्र से करीब 12 साल छोटे सैफ अली खान से प्यार किया था. दोनों का प्यार शादी में भी बदला. 1991 में दोनों ने शादी रचा ली थी तब अमृता 33 की थीं और सैफ केवल 21 साल के थे. हालांकि दोनों की ये शादी ज़्यादा चल नहीं पाई और करीब 13 साल के बाद दोनों का तलाक हो गया.

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा ने आज पूरी दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. उन्होंने करीब 10 वर्ष छोटे अमेरिकन पॉप स्टार निक जोनस से शादी कर एक बड़ा उदाहरण भी पेश किया है कि उम्र और प्यार की कोई सीमा नहीं होती है. साल 2018 में दोनों ने शादी कर ली थी तब दोनों को काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था.

कटरीना कैफ

बीते वर्ष कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने भी अपना घर बसा लिया है. दोनों ने बड़े ही धूमधाम से शादी की. लेकिन दोनों के बीच भी ऐज गैप है. दरअसल विक्की कटरीना से उम्र में 5 साल छोटे हैं. दोनों की शादी के समय इस बात पर किसी का ध्यान नहीं गया था क्योंकि बॉलीवुड प्यार के मामले में थोड़ा ग्रो कर चुका था.

ऐश्वर्या राय बच्चन

अमिताभ बच्चन की बहु और अभिषेक बच्चन की पत्नी ऐश्वर्या राय की खूबसूरती की मिसाल तो पूरी दुनिया देती है. उन्होंने साल 2007 में शादी कर ली थी. दोनों के बीच उम्र का फासला इस शादी को नहीं रोक पाया था. बेहद कम लोग इस बात को जानते हैं कि ऐश्वर्या अभिषेक से उम्र में 2 साल बड़ी हैं.

Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना

S.S.Rajamouli Birthday: बाहुबली और RRR जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर S. S.Rajamouli का जन्मदिन आज, जानें इनकी पूरी कहानी

Advertisement