Advertisement

Rekha Sindoor truth : पति के देहांत के बाद भी क्यों सिन्दूर लगाती हैं Rekha?

नई दिल्ली : अपनी हसीन और दिलकश अदाओं और दमदार अभिनय से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा का आज जन्मदिन है. आज रेखा पूरे 68 साल की हो गई हैं. उनका जीवन कई विवादों से जुड़ा हुआ है जिसकी चर्चा आज तक होती रहती है. इन्हीं विवादों में से एक है उनका […]

Advertisement
Rekha Sindoor truth : पति के देहांत के बाद भी क्यों सिन्दूर लगाती हैं Rekha?
  • October 10, 2022 6:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : अपनी हसीन और दिलकश अदाओं और दमदार अभिनय से बॉलीवुड में जगह बनाने वाली एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा का आज जन्मदिन है. आज रेखा पूरे 68 साल की हो गई हैं. उनका जीवन कई विवादों से जुड़ा हुआ है जिसकी चर्चा आज तक होती रहती है. इन्हीं विवादों में से एक है उनका सिन्दूर लगाना. आइए जानते हैं इसके पीछे की कहानी.

पति का हुआ देहांत

रेखा उन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं जिन्हें जीवन में कभी प्यार नहीं मिल पाया. उनका जीवन बिना जीवनसाथी के ही कटता रहा. हालांकि उनके प्यार के चर्चे कई अभिनेताओं के साथ रहे थे. शादी होने के बाद भी या तो वह किसी से अलग हो गईं या फिर जीवन ने उन्हें अकेला कर दिया. किसी जीवनसाथी के ना होने के बाद भी रेखा को सिन्दूर लगाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि रेखा ने भी मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. दोनों के बीच सब कुछ सही चल रहा था. इसी बीच मुकेश ने अपने घर में रेखा के दुपट्टे से फांसी लगा ली थी जिससे उनकी मौत हो गई थी.

रेखा का ये है जवाब

आज भी रेखा अपनी मांग में सिन्दूर भरती हैं. ये उनकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देता है. 68 साल की उम्र में भी उनकी खूबसूरती के आगे कई बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियां पानी भर्ती हैं. हालांकि पति ना होने के बाद भी उनका सिन्दूर लगाना कई लोगों को सवालों से घेर लेता है. आपने भी कभी सोचा जरूर होगा कि आखिर रेखा अपनी मांग में किसके नाम का सिन्दूर भरती हैं. एक इंटरव्यू में जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया था कि वो केवल फैशन के लिए ही सिन्दूर लगाती हैं. हालांकि कई लोग इसे उनकी पूर्व प्रेम कहानियों से जोड़कर भी देखते हैं.

घबरा गई थी इंडस्ट्री

एक और विवादित किस्सा रेखा के साथ जुड़ा हुआ है. बात साल 1980 की है जब रेखा ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी में पहुंची थीं. उस समय उनकी शादी नहीं हुई थी लेकिन फिर भी उन्हें सफेद साड़ी, लाल बिंदी और माथे में सिंदूर लगाए स्पॉट किया गया. इस बात से कई किस्सों ने जन्म लिया. हालांकि रेखा ने बताया था कि वह फिल्म की शूटिंग से सीधा वहाँ पहुंची थीं इसलिए ऐसा हुआ लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि रेखा का ये कंट्रोवर्सियल सिन्दूर कुछ और कहानी बताता है. बता दें, आज तक रेखा अपनी मांग में सिन्दूर लगाती हैं जबकि उनके पति मुकेश ने आत्महत्या कर ली थी.

Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना

S.S.Rajamouli Birthday: बाहुबली और RRR जैसी फिल्में देने वाले डायरेक्टर S. S.Rajamouli का जन्मदिन आज, जानें इनकी पूरी कहानी

Advertisement