Advertisement

Mulayam Singh Yadav Education:सियासत में ताउम्र रहे अव्वल, जानिए कितना पढ़े- लिखे थे नेताजी मुलायम सिंह

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज (सोमवार) को निधन हो गया. उन्होने गुरूग्राम के मेदांता होटल में अपनी अंतिम सासें ली. यूपी की सियासत में अपना एकछत्र राज चलाने वाले मुलायम सिंह यादव सियासत के अव्वल छात्र रहे. जबसे राजनीति में कदम रखा, […]

Advertisement
Mulayam Singh Yadav Education:सियासत में ताउम्र रहे अव्वल, जानिए कितना पढ़े- लिखे थे नेताजी मुलायम सिंह
  • October 10, 2022 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के तीन बार के मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का आज (सोमवार) को निधन हो गया. उन्होने गुरूग्राम के मेदांता होटल में अपनी अंतिम सासें ली.

यूपी की सियासत में अपना एकछत्र राज चलाने वाले मुलायम सिंह यादव सियासत के अव्वल छात्र रहे. जबसे राजनीति में कदम रखा, तबसे सत्ता के इर्द-गिर्द बनें रहे. अपने बेटे-बहू, भाई-भतीजे सबको सियायत में बड़ी उंचाई में ले गए. ऐसे में सपा संरक्षक की पढ़ाई- लिखाई पर सवाल उठाना तो लाजिमी ही है, तो आइये बताते हैं शिक्षा से जुड़ी पूरी कहानी..

3 बार बने यूपी के सीएम

राजनीति के इतने अव्वल छात्र बनें की राज्य से लेकर केन्द्रीय मंत्री बनें. गौरतलब है कि
साल 1989 में मुलायम सिंह यादव ने पहली बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की शपथ लिया था. इसके बाद 1992 में मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) बनाई. 1993 में बसपा के साथ गठबंधन में मुलायम दूसरी बार प्रदेश के सीएम बने थे. तीसरी बार वह साल 2003 में आखिरी बार यूपी के मुख्यमंत्री बने थे.

आठ बार विधायक, सात बार सांसद

मुलायम सिंह यादव का जन्म 22 नवंबर के दिन साल 1939 को इटावा जिले के सैफई गांव में हुआ था. मुलायम सिंह 55 साल से ज्यादा समय तक सक्रिय राजनीति में रहे. वह पहली बार 1967 में यूपी के जसवंत नगर से विधायक बने. यह सफर आगे बढ़ा, तो मुलायम आठ बार विधायक, तो सात बार लोकसभा सांसद के तौर चुने गए. साल 1996 में वह यूपीए सरकार में रक्षा मंत्री बनकर देश की सेवा की.

मुलायम सिंह यादव की शिक्षा

बात करें सपा संरक्षक के शिक्षा की, तो यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने इटावा के कर्मक्षेत्र पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस संकाय में बीए की परीक्षा पास की. आगे की पढ़ाई आगरा विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में एमए किया. पढ़ाई के बाद मुलायम सिंह यादव इन्टर कालेज में प्रवक्ता बनाए गए थे. लेकिन सक्रिय राजनीति में आने के बाद उन्होने सरकारी नौकरी से इस्तीफा दे दिया.

Mulayam Singh Yadav: मुलायम ने बेटे-भतीजे सहित पूरे परिवार को दिलाई सियासी पहचान, जानिए कौन-क्या बना

पीएम मोदी ने मुलायम सिंह यादव के निधन पर जताया दुख, तीन ट्वीट के जरिए किया याद

Advertisement