Advertisement
  • होम
  • दुनिया
  • Russia Ukraine War:पुतिन की बैठक से पहले पूरे यूक्रेन में एयर अलर्ट जारी

Russia Ukraine War:पुतिन की बैठक से पहले पूरे यूक्रेन में एयर अलर्ट जारी

कीव: यूक्रेन और रूस के बीच पिछले कई महीनों से युद्ध जारी है. इस युद्ध का आपसी बातचीत से भी कोई हल निकलता नहीं दिखाई पड़ रहा है. युद्ध में हो रहे नुकसान से रूस ने अपने तरीकों में कई बदलाव किए है. साथ ही युद्ध क्षेत्र में बढ़त बनाने के लिए रूस ने सुरक्षा […]

Advertisement
सांकेतिक चित्र
  • October 10, 2022 8:53 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

कीव: यूक्रेन और रूस के बीच पिछले कई महीनों से युद्ध जारी है. इस युद्ध का आपसी बातचीत से भी कोई हल निकलता नहीं दिखाई पड़ रहा है. युद्ध में हो रहे नुकसान से रूस ने अपने तरीकों में कई बदलाव किए है. साथ ही युद्ध क्षेत्र में बढ़त बनाने के लिए रूस ने सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाई है, जिसे देखते हुए बीते रविवार (9 अक्टूबर) से यूक्रेन में एयर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

पुतिन ने बुलाया बैठक

आज सोमवार (10 अक्टूबर) को रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने सुरक्षा परिषद की अहम बैठक बुलाई है. जिसे लेकर कयास लग रहे हैं कि सुरक्षा परिषद की बैठक में पुतिन की तरफ से कोई बड़ा कदम उठाया जा सकता है. ऐसे में अब पूरे यूक्रेन में एयर अलर्ट लागू है.

क्रीमिया पुल हुआ ध्वस्त

रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के बीच शनिवार (8 अक्टूबर) को क्रीमिया पुल पर बड़ा धमाका हुआ था. यूक्रेन के इस हमले की वजह से पूल क्षतिग्रस्त हो गया है. पूल को ध्वस्त करने के बाद यूक्रेनी राष्ट्रपति व्लादिमीर ज़ेलेंस्की के सहयोगी मायखाइलो पोडोल्याकी ने रूस को चेतावनी देते हुए बताया था कि यह तो अभी शुरुआत है. क्रीमिया पुल रूसी सैनिकों के लिए बेहद अहम है. यह पुल यूक्रेन में रूसी सैनिकों तक लॉजिस्टिक सप्लाई पहुंचाने का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है.

रूसी सेना हो रही पस्त

युद्ध के दौरान रूसी सेना के नेतृत्व की काफी आलोचना हो रही है. जिस पर पहल करते हुए रूस ने शनिवार को सर्गेई सुरोविकिन को यूक्रेन में सैन्य अभियान का नेतृत्व करने के लिए नियुक्त किया है.

सितंबर माह में यूक्रेन ने जवाबी हमले में रूसी सेना को पूर्वोत्तर खार्किव क्षेत्र के अधिकांश हिस्से से वापस खदेड़ दिया था. रूसी सेना के पीछे हटते ही यूक्रेन ने दोबारा हजारों वर्ग किलोमीटर क्षेत्र पर फिर से कब्जा कर लिया था.

पुतिन लेगें बड़ा फैसला

यूक्रेन ने रूसी सैनिकों के कब्जे से दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र के साथ-साथ पूर्वी यूक्रेन में लाइमैन ट्रांसपोर्ट हब को भी छुड़ा लिया है. वहीं रूसी सेना के इन असफलताओं के बाद चेचन्या क्षेत्र के प्रमुख रमजान कादिरोव समेत कई रूसी नेताओं ने अपने नेतृत्व की आलोचना की थी. जिसे देखते हुए कयास लगाए जा रहे हैं कि पुतिन सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद कोई बड़ा कदम उठा सकते हैं.

 

Heavy Rain:यूपी में बारिश को लेकर आज कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूल रहेंगे बंद, जानिए कौन से जिलें हैं शामिल

Advertisement