Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Adipurush: अभी भी अपनी गलती सुधार सकते हैं मेकर्स, बशर्ते..

Adipurush: अभी भी अपनी गलती सुधार सकते हैं मेकर्स, बशर्ते..

नई दिल्ली: आदिपुरुष फिल्म का टीजर रिलीज होते ही मानों जैसे बवाल मच गया हो। जहां दर्शकों की इस फिल्म से बेहद उम्मीदें जुड़ी थी। वहीं फिल्म के टीजर ने लोगों को निराश किया है। फिल्म के खराब वीएफएक्स और भगवान राम, हनुमान और रावण के लुक को गलत तरीके से दिखाने के लिए फिल्म […]

Advertisement
Adipurush: अभी भी अपनी गलती सुधार सकते हैं मेकर्स, बशर्ते..
  • October 9, 2022 9:37 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: आदिपुरुष फिल्म का टीजर रिलीज होते ही मानों जैसे बवाल मच गया हो। जहां दर्शकों की इस फिल्म से बेहद उम्मीदें जुड़ी थी। वहीं फिल्म के टीजर ने लोगों को निराश किया है। फिल्म के खराब वीएफएक्स और भगवान राम, हनुमान और रावण के लुक को गलत तरीके से दिखाने के लिए फिल्म के मेकर्स को काफी ट्रोल किया जा रहा है। अब इन सब गलतियों को ठीक करने के लिए मेकर्स को कुछ जगह फिल्म में बदलाव तो करने चाहिए।

हर किसी ने अपने बचपन में रामायण की कहानी तो सुनी ही होगी। वहीं मेकर्स को फिल्म की कहानी में कुछ ऐसे पहलू दिखाने चाहिए जो कम ही लोगों को पता हो। अब तो पूरी फिल्म बनकर तैयार हो गई है, इसीलिए अब मेकर्स फिल्म में ज्यादा बदलाव कर ही नहीं सकते हैं। लेकिन मेकर्स को इस बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए कि फिल्म में ज्यादा गाने न हो। साथ ही फिल्म में ऐसा कोई भी सीन न हो,जिससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो।

मेकर्स से यहां हुई चूक

 

कार्टूनिश बनाने की कोशिश

आदिपुरुष का टीजर देख सबसे पहले लोगों को निराशा फिल्म के कार्टूनिश कैरेक्टर को देख कर हुई थी। सभी को रामानंद सागर की बनाई गई रामायण तो याद होगी। आज भी लोग राम बने अरुण गोविल को ईश्वर मानते हैं। शो में दिखाई गई वानर सेना भी रामायण के दर्शन कराने में सफल थी। आदिपुरुष का कार्टूनिश अंदाज लोगों को रामायण की दुनिया में पहुंचाने में असफल है। इसका सबसे बड़ा कारण फिल्म को कार्टूनिश अवतार देना ही है।

फिल्म की कास्ट

इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि प्रभास एक अच्छे अभिनेता है। लेकिन राम के किरदार में प्रभास का अंदाज जच नहीं रहा है। इस फिल्म में प्रभास राम से ज्यादा तो महाभारत के कर्ण लग रहे हैं। श्री राम के चेहरे पर हमेशा एक मंद मुस्कान रहती है। वहीं प्रभास का लुक फिल्म में गुस्सेल सा लग रहा है। मेकर्स को इस फिल्म में प्रभास की जगह ऋतिक या फिर गुर्मीत चौधरी को कास्ट करना चाहिए था।

सैफ अली खान से ज्यादा गलती इस फिल्म में उनके डिज़ाइनर की है। जिन्होंने उन्हें रावण का लुक न देकर एवेंजर्स के विलेन का लुक दिया है। फिल्म में सैफ अली खान की आंखें नीली दिखाई गई है। बल्कि हर किसी को पता है कि रावण की आंखे नीली नहीं है। साथ ही रावण की लंका को काला दिखाया गया है। शायद मेकर्स भूल गए कि रावण की लंका सोने की थी।

कृति सेनन फिल्म में माँ सीता के किरदार में बेहद खूबसूरत लग रही हैं लेकिन वो भी सीता नहीं लग रहीं हैं। उनके डिज़ाइनर को उनके कपड़ों में थोड़ा बदलाव करना चाहिए था। टीजर में उन्हें ज्यादा दिखाया नहीं गया है। इसीलिए ये अंदाजा लगाना मुश्किल है कि फिल्म में वो माता सीता के किरदार में फिट बैठती है या नहीं।

फिल्म के वीएफएक्स

500 करोड़ के महा बजट वाली प्रभास, कृति और सैफ अली खान की फिल्म आदिपुरुष को विरोध का सामना करना पड़ रहा है। इसका बड़ा कारण फिल्म का खराब वीएफएक्स भी है। जैसा कि फिल्म का बजट 500 करोड़ है फिर भी मेकर्स ने फिल्म में वीएफएक्स लगाना सही नहीं समझा। खराब वीएफएक्स देख लोग जानना चाहते हैं मेकर्स ने पैसे कहां बर्बाद किए।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement