Advertisement

वाह रे बिहार! शराब के नशे में पकड़े गए तो VIP वॉर्ड में गुजारने होंगे 24 घंटे

पटना. बिहार अक्सर ही सुर्ख़ियों रहता है, सोशल मीडिया पर अक्सर ही यहाँ से दबंगई की खबरें वायरल होती रहती हैं, वहीं एक बार फिर अब बिहार अपनी व्यवस्था को लेकर सुर्ख़ियों में आ गया है. ये तो सभी को पता है कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन यहाँ शराब पीते हुए पकड़े जाने वाले […]

Advertisement
वाह रे बिहार! शराब के नशे में पकड़े गए तो VIP वॉर्ड में गुजारने होंगे 24 घंटे
  • October 9, 2022 6:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना. बिहार अक्सर ही सुर्ख़ियों रहता है, सोशल मीडिया पर अक्सर ही यहाँ से दबंगई की खबरें वायरल होती रहती हैं, वहीं एक बार फिर अब बिहार अपनी व्यवस्था को लेकर सुर्ख़ियों में आ गया है. ये तो सभी को पता है कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन यहाँ शराब पीते हुए पकड़े जाने वाले लोगों को पुलिस वीआईपी ट्रीटमेंट देती हैं. हैरानी वाली बात तो ये है कि ऐसी व्यवस्था समस्तीपुर आबकारी विभाग की ओर से की गई है. इस वीआईपी वॉर्ड में किसी लग्जरी होटल से कम सुविधाएं नहीं मिलती हैं.

जानकारी के मुताबिक, समस्तीपुर आबकारी विभाग में वीआईपी लोगों को 24 घंटे तक रखने के लिए खास वीआईपी सेल की व्यवस्था की गई है. और ऐसे में अगर कोई शराब पीने के बाद पकड़ा जाता है तो फिर उसे 24 घंटे वीआईपी वार्ड में ही गुज़ारने पड़ते हैं.

मिलती हैं ये सुविधाएं

इस संबंध में आबकारी अधीक्षक एसके चौधरी ने बताया कि वीआईपी सेल उन लोगों के लिए बनाया जाता है जो शराब पीते हुए पकड़े जाते हैं, इसमें सरकारी कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों और समाज के कुलीन शामिल हैं, और उनकी सुरक्षा के लिए गेट पर दो पलंग, सोफा, टेबल और एक प्रशिक्षित कुत्ते की भी ख़ास व्यवस्था की गई है जिससे वो यहाँ से भाग न पाएं.

बता दें कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराबबंदी लगा दी थी, और तब से शराबबंदी के तहत राज्य में शराब के उत्पादन, बिक्री और उपभोग पर प्रतिबंध है, वहीं, शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारी जुर्माना और सजा का प्रावधान भी है, साथ ही उन्हें इस वीआईपी सेल में रखने की भी ख़ास व्यवस्था है.

 

‘धनुष-बाण’ से चमकी शिवसेना की किस्मत, दूसरे चुनाव निशानों पर कभी नहीं मिली जीत

भारी बारिश के कारण ग्वालियर शहर की प्यास बुझाने वाली तिघरा डैम हुई पानी से लबालब

Advertisement