Delhi rains : राजधानी में टूटा 53 सालों का रिकॉर्ड, कल से नहीं होगी बारिश

नई दिल्ली. Delhi Rains: राजधानी दिल्ली में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है. बीते तीन दिनों से राजधानी में बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इस बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है. इसी के साथ तापमान में भी 10 डिग्री की कमी देखने को मिली है. बारिश के […]

Advertisement
Delhi rains : राजधानी में टूटा 53 सालों का रिकॉर्ड, कल से नहीं होगी बारिश

Aanchal Pandey

  • October 9, 2022 4:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. Delhi Rains: राजधानी दिल्ली में इस समय मूसलाधार बारिश हो रही है. बीते तीन दिनों से राजधानी में बारिश थमने का नाम ही नहीं ले रही है. इस बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव हो गया है. इसी के साथ तापमान में भी 10 डिग्री की कमी देखने को मिली है. बारिश के साथ चल रही हवा के कारण वायु की गुणवत्ता में भी सुधार देखने को मिला है, बारिश की वजह से राजधानी में हल्की ठंड भी शुरू हो गई है. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली वालों को बहुत जल्द इस बारिश से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग के मुताबिक, कल से दिल्ली/एनसीआर में बारिश नहीं होगी, इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बीते दिन मयूर विहार में सबसे ज्यादा बारिश देखने को मिली है.

बारिश के चलते लुढ़का पारा

राजधानी दिल्ली में बीते दो दिन की बारिश से शनिवार को तापमान में 10 डिग्री की कमी देखने को मिली है, वहीं अक्टूबर के महज दो दिन में सामान्य से दोगुनी बारिश रिकॉर्ड की गई है, इतना ही नहीं अक्टूबर में सामान्य तौर पर 28 एमएम बारिश होती है, लेकिन 7 और 8 अक्टूबर तक 56 एमएम बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है.

मौसम विभाग के मुताबिक, बीते दिन राजस्थान के भरतपुर और अलवर में सबसे ज्यादा बारिश हुई थी, वहीं दिल्ली में 8 अक्टूबर के दिन और रात के तापमान में जो अंतर था उसने पिछले 53 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. आज दिल्ली में सिर्फ बूंदा-बांदी होगी लेकिन दिन भर ये जारी रहेगी. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बारिश की वजह से दिल्ली में हवा साफ हो गई है. राजधानी में कल से लोगों को बारिश से राहत मिलने वाली है.

 

‘धनुष-बाण’ से चमकी शिवसेना की किस्मत, दूसरे चुनाव निशानों पर कभी नहीं मिली जीत

भारी बारिश के कारण ग्वालियर शहर की प्यास बुझाने वाली तिघरा डैम हुई पानी से लबालब

Advertisement