Advertisement

RJD meeting:जगदानंद ने बनाई लालू से दूरी? बैठक में नहीं हुए शामिल

नई दिल्लीः आज,रविवार से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की दिल्ली में दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में राजद के संगठन विस्तार पर चर्चा होनी है. वहीं इस बैठक में तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की कयास भी लग रहे हैं. बता दें कि यह प्रस्ताव खुद […]

Advertisement
RJD meeting:जगदानंद ने बनाई लालू से दूरी? बैठक में नहीं हुए शामिल
  • October 9, 2022 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्लीः आज,रविवार से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की दिल्ली में दो दिवसीय बैठक शुरू हो गई है। इस बैठक में राजद के संगठन विस्तार पर चर्चा होनी है. वहीं इस बैठक में तेजस्वी यादव को राजद का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने की कयास भी लग रहे हैं. बता दें कि यह प्रस्ताव खुद बिहार राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दिया था. इस बैठक में देशभर से पार्टी के पदाधिकारी शामिल हो रहे हैं।

जगदानंद सिंह ने बनाई दूरी

राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अब तक इस बैठक में शामिल नहीं हुए है। गौरतलब है कि बेटे सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद से वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से नाराज चल रहे हैं। खबर यह भी है कि सुधाकर सिंह ने यह इस्तीफा तेजस्वी यादव के कहने पर दिया था. अगर बात सुधाकर सिंह की करें, तो लगातार अपने विभाग के अधिकारियों पर कारवाई करने की मांग कर रहे थे, जिससे शीर्ष नेतृत्व में उनके प्रति नाराजगी बढ़ रही थी.

दिल्ली में दो दिवसीय बैठक

पहले दिन दिल्ली के एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में राजद की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठक शुरू हो चुकी है। वहीं सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आरजेडी का सामान्य अधिवेशन होना है, जहां लालू प्रसाद यादव को औपचारिक रूप से राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया जाएगा.

राजद के तमाम नेता शामिल

दिल्ली में हो रहे राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, शरद यादव, तेजस्वी यादव समेत पार्टी के सभी बड़े नेता मौजूद हैं। मंच पर लालू प्रसाद, शरद यादव, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव समेत रामचंद्र पूर्वे, श्याम रजक, शिवानंद तिवारी,अब्दुल बारी सिद्दीकी, झारखंड सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, कांति सिंह, जयप्रकाश नारायण यादव समेत कई अन्य नेता शामिल हुए।

यह भी पढ़ेः

Samsung Galaxy A04s: सैमसंग ने लॉन्च किया गैलेक्सी A04s, जाने इस स्मार्टफोन की खूबियां

Moto E32: भारतीय बाजार में Motorola ने किया बजट में सबसे सस्ता स्मार्टफोन लॉन्च

Rafael Nadal: 36वें वर्ष में पहली बार पिता बने राफेल नडाल, जीते हैं 22 ग्रैंड स्लैम का खिताब

Tags

Bihar bihar breaking news bihar latest news bihar live news bihar news bihar news live bihar news today Bihar Political News Bihar Politics bjp delhi hindi news jagdanand Singh jdu Lalu yadav rashtriya janata dal RJD Bihar RJD convention RJD convention Delhi RJD Delhi rjd meeting RJD meeting Delhi RJD national convention RJD National Executive Meeting RJD national working president RJD President Tejashwi Yadav Tejashwi Yadav RJD Tejashwi Yadav RJD president आरजेडी अधिवेशन आरजेडी अधिवेशन दिल्ली आरजेडी अध्यक्ष आरजेडी दिल्ली आरजेडी बिहार आरजेडी बैठक आरजेडी मीटिंग दिल्ली आरजेडी राष्ट्रीय अधिवेशन आरजेडी राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जगदानंद सिंह जेडीयू तेजस्वी यादव तेजस्वी यादव आरजेडी तेजस्वी यादव आरजेडी अध्यक्ष दिल्ली बिहार बिहार की राजनीति बिहार खबर बिहार ताजा खबर बिहार नवीनतम समाचार बिहार ब्रेकिंग न्यूज़ बिहार राजनीतिक समाचार बिहार लेटेस्‍ट न्‍यूज बिहार समाचार बीजेपी राष्ट्रीय जनता दल लालू यादव
Advertisement