Advertisement

दूध उत्पादन: दूध और डेयरी का नया हब बनने जा रहा है यूपी, महिलाओं को मिलेगा रोजगार

लखनऊ: बुंदेलखंड में योगी सरकार ने 200 करोड़ रुपये के बजट से 5 नई दूध उत्पादक कंपनियां लगाने का उद्देश्य रखा है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं के बढ़ते योगदान को देखते हुए यूपी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है। खेती और डेयरी व्यवसाय जैसे कामों में महिलाओं की योगदान बढ़ती जा रही है. अब […]

Advertisement
दूध उत्पादन: दूध और डेयरी का नया हब बनने जा रहा है यूपी, महिलाओं को मिलेगा रोजगार
  • October 9, 2022 11:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: बुंदेलखंड में योगी सरकार ने 200 करोड़ रुपये के बजट से 5 नई दूध उत्पादक कंपनियां लगाने का उद्देश्य रखा है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं के बढ़ते योगदान को देखते हुए यूपी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।

खेती और डेयरी व्यवसाय जैसे कामों में महिलाओं की योगदान बढ़ती जा रही है. अब देश की ग्रामीण महिलाएं घर देख-रेख के साथ खेत-खलिहान और पशुओं की देखभाल भी करती है. ग्रामीण अर्थव्यवस्था में महिलाओं के बढ़ते योगदान को देखते हुए उत्तर प्रदेश की सरकार ने महिलाओं के हित के लिए अहम फैसला लिया है।

यूपी महिला सामर्थ्य योजना 2022 के तहत महिलाओं की योगदान से राज्य में दूध उत्पादन को बढ़ाने की कार्यविधि की जा रही है. इसके लिए यूपी सरकार ने करीब 5 और दूध उत्पादक कंपनियों की स्थापना के लिए 200 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है. इस योजना के अंतर्गत ये दूध उत्पादक कंपनियां रायबरेली, गोरखपुर, बरेली, लखनऊ और प्रयागराज में स्थापित की जाएंगी।

बुंदेलखंड की महिलाओं से मिली प्रेरणा

देशभर में दूध उत्पादन को सबसे अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है. बुंदेलखंड दूध उत्पादन के क्षेत्र में काफी बहतर रहा है। यहां महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा संचालित बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की सफलता आसमान की ओर बढ़ रही है. साथ बुंदेलखंड की काशी मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी में भी महिला किसानों का अहम योगदान रहा है। दूध उत्पादन और डेयरी के क्षेत्र में बढ़ती रूचि को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अब राज्य को मिल्क हब बनाने का फैसला किया है।

शुरू हो चुके हैं रजिस्ट्रेशन

खबर के मुताबिक इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के रायबरेली और गोरखपुर में मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी की स्थापना की जा चुकी है. अब गोरखपुर में स्थापित श्री बाबा गोरखनाथ कृपा मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों और रायबरेली में सामर्थ्या मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी का परिचालन फरवरी तक शुरू किया जायेगा. इन दो मिल्क प्रोड्यूसर कंपनियों से करीब 11 जिलों की 1 लाख से भी अधिक महिलाओं को जोड़कर लाभान्वित किया जायेगा।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement