सीएनजी-पीएनजी: नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। सीएनजी और पीएनजी के दाम में 3 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई है। बढ़े हुए रेट आज सुबह से लागू हो गए हैं। आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, गाजियाबाद समेत कई उत्तर भारतीय शहरों में सीएनजी और पीएनजी […]
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में आम आदमी को बड़ा झटका लगा है। सीएनजी और पीएनजी के दाम में 3 रूपये की बढ़ोत्तरी की गई है। बढ़े हुए रेट आज सुबह से लागू हो गए हैं। आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरूग्राम, गाजियाबाद समेत कई उत्तर भारतीय शहरों में सीएनजी और पीएनजी बढ़ी हुई कीमतों के साथ मिलेंगी।
दिल्ली- 75.61 रुपये से बढ़कर 78.61 रुपये प्रति किलो
नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद- 78.17 रुपये से बढ़कर 81.17 रुपये प्रति किलो
गुरुग्राम- 83.94 रुपये से बढ़कर 89.07 रुपये प्रति किलो
रेवाड़ी-86.07 रुपये से बढ़कर 89.07 रुपये प्रति किलो
करनाल और कैथल- 84.29 रुपये से बढ़कर 87.27 रुपये प्रति किलो
मुजफ्फरनगर- 82.84 रुपये से बढ़कर 85.84 रुपये प्रति किलो
कानपुर-87.40 रुपये से बढ़कर 89.81 रुपये प्रति किलो
बता दें कि जानकार पहले से ही अनुमान लगा रहे थे कि सीएनजी और पीएनजी के दाम में बढ़ोत्तरी होगी, क्योंकि प्राकृतिक गैस की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। इसी बीच सीएनजी और पीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ चुके हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में इनके दाम में और भी इजाफा किया जा सकता है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव