Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अंकिता लोखंडे भाई की शादी अटेंड करने गई मायके, ट्रेडिशनल लुक आया सामने

अंकिता लोखंडे भाई की शादी अटेंड करने गई मायके, ट्रेडिशनल लुक आया सामने

अंकिता लोखंडे नई दिल्ली : टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर से मीडिया की सुर्ख़ियों में हैं। इस बार वे अपने भाई की शादी की रस्मो में अपनों लुक को लेकर चर्चा में बनी हैं। येलो सिल्क साड़ी में अंकिता कुर्सी पर बैठकर पैरों में महावर लगवा रही हैं. एक्ट्रेस का ये […]

Advertisement
अंकिता लोखंडे भाई की शादी अटेंड करने गई मायके, ट्रेडिशनल लुक आया सामने
  • October 7, 2022 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

अंकिता लोखंडे

नई दिल्ली : टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे एक बार फिर से मीडिया की सुर्ख़ियों में हैं। इस बार वे अपने भाई की शादी की रस्मो में अपनों लुक को लेकर चर्चा में बनी हैं।

येलो सिल्क साड़ी में अंकिता कुर्सी पर बैठकर पैरों में महावर लगवा रही हैं. एक्ट्रेस का ये वीडियो उनके भाई के हल्दी सेरेमनी का है.

अंकिता भाई की शादी में व्यस्त

टीवी की फेमस एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने भाई की शादी में व्यस्त चल रही हैं. कुछ दिन पहले एक्ट्रेस को पति विक्की संग मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया था. येलो साड़ी में अंकिता बेहद खूबसूरत दिख रही थीं.

हाल ही में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर भाई की हल्दी सेरेमनी की वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस के पैर पीले दिख रहे हैं. अंकिता एक कुर्सी पर बैठी हुई हैं और पैरों पर एक महिला महावर लगाती दिख रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस के भाई अर्पण लोखंडे शादी के बंधन में बहुत जल्द बंधने वाले हैं।

अंकिता का लुक चर्चा में

अंकिता लोखंडे का हल्दी सेरेमनी का लुक चर्चाओं में बना हुआ है। जिसमे एक्ट्रेस ने पीले रंग की साड़ी में फैंस का दिल जीत लिया है.

मांग में सिंदूर, येलो सिल्क की साड़ी, पैरों में चांदी की पायल, बालों को बन के रूप में बाँधा हुआ है, बालों में गजरा लगाया हुआ और रेड लिपस्टिक, न्यूड मेकअप के साथ अपने लुक को कम्पलीट किया है।

इसके साथ ही एक्ट्रेस ने गले में मंगलसूत्र और टेम्पल ज्वेलरी पहनी है। दोनों में कड़ा डाला हुआ है और हाथों में मेहँदी लगा हुआ है।

फैंस को पसंद आया लुक

अंकिता ने वीडियो शेयर करते हुए बताया- भाई की शादी है। घर में सेलिब्रेशन का माहौल बना हुआ है परिवार और रिश्तेदार सब लोग बेहद खुश है।

इस वीडियो में आप देख सकते है कि अंकिता अपने लुक को लेकर बेहद फोकस करते हुए दिख रही हैं. पैरों में जो महिल महावर लगा रही उसे एक्ट्रेस अपने पूरा अटेंशन देते दिख रही हैं। फैंस को अंकिता का ये लुक बेहद पसंद आ रहा है। फैंस उन पर रेड इमोजी हार्ट बना कर अपना प्यार लुटा रहे हैं।

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन का 70वां जन्मदिन आज, जानिए KGB जासूस कैसे बना रूस का सबसे सफल राजनेता

Covid-19: देश में कोरोना के मामले घटकर हुए 30,362, 1997 नए केस आए सामने

Advertisement