Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Vande Bharat: वन्दे भारत एक्सप्रेस से टकराने के बाद मवेशियों के मालिकों पर दर्ज हुई एफआईआर

Vande Bharat: वन्दे भारत एक्सप्रेस से टकराने के बाद मवेशियों के मालिकों पर दर्ज हुई एफआईआर

गांधीनगरः मुंबई से अहमदाबाद आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार सुबह हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास जानवरों के झुंड से टकराने से हुआ. इस हादसे में ट्रेन के अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और टकराने के चलते 4 भैंसों की मौत हो गई. मामले में कारवाई करते […]

Advertisement
Vande Bharat: वन्दे भारत एक्सप्रेस से टकराने के बाद मवेशियों के मालिकों पर दर्ज हुई एफआईआर
  • October 7, 2022 3:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गांधीनगरः मुंबई से अहमदाबाद आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस गुरुवार सुबह हादसे का शिकार हो गई. यह हादसा वटवा और मणिनगर स्टेशन के पास जानवरों के झुंड से टकराने से हुआ. इस हादसे में ट्रेन के अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और टकराने के चलते 4 भैंसों की मौत हो गई. मामले में कारवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने भैंसों के मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

आरपीएफ अधिकारी ने दिया बयान

वटवा रेलवे स्टेशन पर कार्यरत आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में रेलवे अधिनियम, 1989 की धारा 147 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है, जो रेलवे के किसी भी हिस्से में अनाधिकृत प्रवेश और उसकी संपत्ति के दुरुपयोग से जुड़ी है. आरपीएफ इंस्पेक्टर के अनुसार मामले में गुरुवार शाम को एफआईआर दर्ज की गई थी. हालांकि अबतक भैंसों के मालिकों की पहचान नहीं हो पाई है.

रेलवे अधिकारियों ने दी प्रतिक्रिया

आज यानि कि शुक्रवार को रेलवे सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन का सिर्फ अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ, इसके किसी फंक्शनल पार्ट को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा था.रेलवे सीपीआरओ ने बताया कि घटना के बाद ट्रैक के आस-पास के ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है. उन्हें अपने मवेशियों को ट्रैक के सामने न छोड़नें की हिदायत दी जा रही है. उन्होंने आगे बताया कि वहीं घटना के बाद पश्चिम रेलवे गांधीनगर-अहमदाबाद खंड पर ट्रेन की गति बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रति घंटे करने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए ट्रैक के दोनों ओर बाड़ लगाया जाएगा.

तीसरा वन्दे भारत एक्सप्रेस

देश में तीसरा वंदे भारत ट्रेन है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को किया था. इससे पहले ही नई दिल्ली-वाराणसी व नई दिल्ली-माता वैष्णो देवी कटरा के बीच दो वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है.

2023 तक 75 वन्दे भारत चलेगी

वहीं रेलवे बोर्ड पूरे देश में 400 सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों को सुचारू रूप से चलाने की तैयारी कर रहा है. पीएम मोदी ने पिछले साल 15 अगस्त को लाल किले के प्राचीर से ऐलान किया था कि साल 2023 तक देश में 75 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू हो जाएगी.

Vande Bharat:हादसे के बाद ट्रैक की फेंसिंग करेगा रेलवे, पटरी पर वापस लौटी वंदे भारत एक्सप्रेस

Uttarkashi Avalanche: 70 घंटे से चल रहा उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन, हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत

Advertisement