Advertisement

अब पालतू जानवरों को साथ ले जाने की इजाजत देगी अकासा एयर, नवंबर में करने जा रही शुरुआत

नई दिल्ली: पालतू कुत्ते और बिल्ली को पालने वाले शौकीनों के लिए खास खबर है. अब भारतीय एयरलाइन प्लेन में पालतू जानवरों को उड़ान के दौरान रखने की अनुमति देने जा रही है. जानिए पूरी नियम… अगर आप कुत्ते-बिल्ली पालने के शौक़ रखते है और उन्हें हमेशा अपने पास रखते हैं तो ये आपके लिए […]

Advertisement
अब पालतू जानवरों को साथ ले जाने की इजाजत देगी अकासा एयर, नवंबर में करने जा रही शुरुआत
  • October 7, 2022 2:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: पालतू कुत्ते और बिल्ली को पालने वाले शौकीनों के लिए खास खबर है. अब भारतीय एयरलाइन प्लेन में पालतू जानवरों को उड़ान के दौरान रखने की अनुमति देने जा रही है. जानिए पूरी नियम…

अगर आप कुत्ते-बिल्ली पालने के शौक़ रखते है और उन्हें हमेशा अपने पास रखते हैं तो ये आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है. खबर ये है कि अब हवाई यात्रा के दौरान पालतू बिल्ली और कुत्ते को साथ ले जा सकेंगे. भारत की नई एयरलाइन्स “आकासा एयर” इसकी शुरुआत सबसे पहले करने जा रही है. कंपनी नवंबर के महीने से पालतू जानवर को साथ ले जाने की अनुमति देने वाली है।

अकासा एयर ने पालतू बिल्लियों और कुत्तों को केबिन और कार्गो में इजाजत देने का फैसला किया है. इस साल 15 अक्टूबर से इसकी बुकिंग शुरू होगी.
आकासा एयर की पहली फ्लाइट 1 नवंबर को पालतू जानवरों के साथ उड़ान भरने वाली है. अगले कुछ हफ्तों में कंपनी नए रूट की भी शुरुआत करने जा रही है. आकासा एयर अब साल 2023 से इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत करने की प्लान बना रही है. कंपनी के पास अभी केवल 6 विमान हैं और अगले साल मार्च के अंत तक बढ़कर 18 विमान हो जाएंगे।

CEO का बयान

एयरलाइन के सीईओ विनय दुबे का कहना है कि एयरलाइन कंपनी आकासा एयर का प्रदर्शन परिचालन शुरू होने के पहले दो माह में संतोषजनक रहा है. एयरलाइन ने इस साल अगस्त में परिचालन प्रारंभ किया था और उसकी अगले साल की दूसरी छमाही में अंतरराष्ट्रीय परिचालन आरंभ करने की भी प्लान है. कंपनी के पास अभी 6 विमान है और चालू वित्त वर्ष के अंत तक बढ़ाकर कुल 18 विमान करने की तैयारी है. दुबे ने बताया कि कंपनी नए निवेशकों की तलाश में है।

आज से होंगी दिल्ली से सेवाएं शुरू

कंपनी अपनी उड़ानों में भी कफी विस्तार कर रही है. एयरलाइन इस समय हर दिन 30 उड़ानें भर रही है और 7 अक्टूबर (शुक्रवार) से दिल्ली से सेवाएं शुरू होंगी. इसके साथ ही कंपनी नए विमान को भी शामिल कर रही है. जान लें कि इस समय भारतीय एयरलाइंस इंडस्ट्री में इंडिगो मार्केट लीडर है।

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement