Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP News: अब होगी यूपी की सड़कें गड्ढा मुक्त, CM योगी ने अधिकारियों को दिया 15 नवंबर तक का अल्टीमेटम

UP News: अब होगी यूपी की सड़कें गड्ढा मुक्त, CM योगी ने अधिकारियों को दिया 15 नवंबर तक का अल्टीमेटम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यातायात सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल की है। प्रदेश के सीएम ने अपने अधिकारियों को राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए व्यापक रूप से अभियान चलाने के दिशानिर्देश दिए हैं। गुरुवार के दिन हुए एक उच्चस्तरीय बैठक में 15 नवंबर तक इस कार्य को […]

Advertisement
UP News: अब होगी यूपी की सड़कें गड्ढा मुक्त, CM योगी ने अधिकारियों को दिया 15 नवंबर तक का अल्टीमेटम
  • October 7, 2022 10:50 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यातायात सुरक्षा को लेकर बड़ी पहल की है। प्रदेश के सीएम ने अपने अधिकारियों को राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए व्यापक रूप से अभियान चलाने के दिशानिर्देश दिए हैं। गुरुवार के दिन हुए एक उच्चस्तरीय बैठक में 15 नवंबर तक इस कार्य को पूरा करने के लिए कहा है। बैठक में सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में 8 अक्टूबर से आयोजित हो रहे ‘भारतीय सड़क कांग्रेस’ (Indian Road Congress) के 81वें अधिवेशन की तैयारियों का जायजा भी लिया।

सड़कों की मरम्मत भी जरूरी

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिशानिर्देश देते हुए कहा कि सड़क निर्माण के साथ-साथ उसके रखरखाव पर भी निगरानी रखी जानी चाहिए। समय-समय पर आवश्यकतानुसार सड़कों की मरम्मत भी की जानी चाहिए। अभी बरसात का मौसम अपने अंतिम चरण में है। ऐसे में इस समय सड़कों की मरम्मत और गड्ढामुक्ति का कार्य किया जा सकता है। आवास एवं शहरी नियोजन, पीडब्ल्यूडी, नगर विकास, सिंचाई, गन्ना विकास विभाग, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, औद्योगिक विकास विभाग सहित सड़क निर्माण से जुड़े विभाग इस कार्य के लिए व्यापक योजना तैयार करके 15 नवंबर तक गड्ढामुक्ति का यह अभियान पूरा कर लिया जाना चाहिए।

सड़कों की गुणवत्ता दें ध्यान

बैठक में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बताया कि कोई व्यक्ति गांव में रहता हो या फिर मेट्रो सिटी में, अच्छी सड़कें, बेहतर कनेक्टिविटी उसका अधिकार है। ऐसे में सड़क सिंगल लेन की हो या दो, चार या छह लेन की, उसकी गुणवत्ता बेहतर होनी चाहिए। निश्चित समय से सड़क निर्माण की परियोजनाएं पूरी होंने के साथ-साथ समय पर इनके गुणवत्ता की भी नियमित जांच की जाए। सड़क निर्माण और मरम्मत के मामलों में लापरवाही सामने आने पर जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ जवाबदेही तय की जाए।

भारतीय सड़क कांग्रेस अधिवेशन

सीएम योगी ने बैठक दौरान अपने सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि 2017 तक प्रदेश में केवल एक एक्सप्रेसवे था, लेकिन हमारी सरकार आने के बाद आज यूपी छह एक्सप्रेसवे वाला राज्य बन गया है। वहीं इन सालों में राष्ट्रीय राजमार्ग पांच साल की तुलना में लगभग दोगुने हो गए हैं। बता दें कि इस साल उत्तर प्रदेश भारतीय सड़क कांग्रेस के 81वें अधिवेशन की मेजबानी करने जा रहा है। इस अधिवेशन में केंद्र सरकार के मंत्री मौजूद रहेंगे। साथ ही इस अधिवेशन में सड़क निर्माण से जुड़ी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं और कंपनियों के 1500 प्रतिनिधि भाग लेने वाले हैं। जिसे लेकर राज्य में जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं।

 

Uttarkashi Avalanche: 70 घंटे से चल रहा उत्तरकाशी में रेस्क्यू ऑपरेशन, हादसे में अब तक 19 लोगों की मौत

Amit shah : आज से असम दौरे पर गृहमंत्री अमित शाह, करेंगे भव्य BJP कार्यलय का उद्घाटन

Advertisement