नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तकरार तो जग जाहिर है. ये दोनों की तकरार तो थमने का नाम नहीं ले रही है, चाहे कोई भी मुद्दा हो लेकिन केजरीवाल और वीके सक्सेना एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी कड़ी में अब अरविंद […]
नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल वीके सक्सेना की तकरार तो जग जाहिर है. ये दोनों की तकरार तो थमने का नाम नहीं ले रही है, चाहे कोई भी मुद्दा हो लेकिन केजरीवाल और वीके सक्सेना एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. इसी कड़ी में अब अरविंद केजरीवाल ने एलजी वीके सक्सेना पर बड़ा तंज कसा है, उन्होंने मज़ाकिया लहजे में तंज कस्ते हुए कहा है कि एलजी साहब बहुत डांटते हैं, ज़िन्दगी में थोड़ा चिल करना चाहिए.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा है कि LG साहिब हर रोज़ मुझे डांटते हैं, मुझे लगता है जितना एलजी साहब डांटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं. पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने प्रेम पत्र तो मेरी पत्नी ने मुझे ज़िन्दगी भर में नहीं लिखे. LG साहिब, थोड़ा chill कीजिए और अपने सुपर बॉस को भी बोलिए थोड़ा chill करें. यहां पर अरविंद केजरीवाल ने बातों-बातों ही बातों में बिना नाम लिए एलजी वीके सक्सेना के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा है. वे लगातार आरोप लगा रहे हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के इशारों पर ही एलजी वीके सक्सेना काम कर रहे हैं और आम आदमी पार्टी के काम में बाधा डाल रहे हैं.
LG साहिब रोज़ मुझे जितना डाँटते हैं, उतना तो मेरी पत्नी भी मुझे नहीं डाँटतीं।
पिछले छः महीनों में LG साहिब ने मुझे जितने लव लेटर लिखे हैं, उतने पूरी ज़िंदगी में मेरी पत्नी ने मुझे नहीं लिखे।
LG साहिब, थोड़ा chill करो। और अपने सुपर बॉस को भी बोलो, थोड़ा chill करें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 6, 2022
अब अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर भाजपा ने भी उनपर निशाना साधा है. मनोज तिवारी ने केजरीवाल के इस ट्वीट को छिछोरेपन वाली भाषा बता दिया है. वे लिखते हैं कि ये छिछोरेपन की भाषा बताती है कि उनकी मानसिकता का स्तर क्या है, जिन्होंने 7 साल में एक भी विभाग ना सम्भाला, एक भी फाइल साइन ना कि, आज तक जिन्होंने सिर्फ़ लूट और झूठ में अपना समय बिताया है, वो इसी तरह के बयान देते हैं.
महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?
Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद