Lokesh Rajendran Death : तमिल अभिनेता ने की आत्महत्या, तलाक से थे परेशान

नई दिल्ली : तमिल टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. जहां टीवी के जाने-माने अभिनेता लोकेश राजेंद्रन ने आत्महत्या कर ली है. ख़बरों की मानें तो वह अपने पारिवारिक मुद्दों से काफी परेशान थे. उनका हाल ही में तलाक भी हुआ था इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया. 150 सीरियल में किया […]

Advertisement
Lokesh Rajendran Death : तमिल अभिनेता ने की आत्महत्या, तलाक से थे परेशान

Riya Kumari

  • October 6, 2022 3:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : तमिल टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. जहां टीवी के जाने-माने अभिनेता लोकेश राजेंद्रन ने आत्महत्या कर ली है. ख़बरों की मानें तो वह अपने पारिवारिक मुद्दों से काफी परेशान थे. उनका हाल ही में तलाक भी हुआ था इसलिए उन्होंने ये कदम उठाया.

150 सीरियल में किया काम

34 वर्षीय एक्टर लोकेश राजेंद्रन ने मंगलवार, 4 अक्टूबर को ये कदम उठाया. उनकी आत्हत्या की खबर से पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. टीवी सीरियल ‘मरमादेशम’ से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट उन्होंने अपने करियर की शुरुआत की थी. चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर ही उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिली. समय के साथ उन्होंने कई सीरियल किए थे. उनके पिता द्वारा मिली जानकारी के अनुसार लोकेश अपने जीवन में करीब 150 सीरियल में काम कर चुके थे. तमिल के टॉप एक्टर्स विजयकांत, प्रभू समेत के साथ भी उन्होंने 15 फिल्मों में अभिनय किया.

शादीशुदा जीवन से थे परेशान

अभिनेता शादीशुदा थे और उनके दो बच्चे भी थे. ख़बरों की मानें तो बीते कुछ महीनों से उनके निजी जीवन में काफी उथलपुथल हो रही थी. उनकी पत्नी और उनके बीच किसी बात को लेकर बड़ी ग़लतफहमी भी थी. आत्महत्या से महज 4 दिन पहले ही उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक के पेपर्स भेजे थे. ख़बरों की मानें तो इसी बात को लेकर लोकेश काफी परेशान थे और वह डिप्रेशन में चले गए थे. उनके पिता ने मीडिया को बताया कि उन्होने लोकेश को बीते शुक्रवार को देखा था उन्होंने पाने पिता से कुछ पैसों की मांग भी की थी जो लोकेश को मिल गए थे. लोकेश का कहना था कि अब वह बतौर एडिटर काम करना चाहते हैं.

शराब के थे आदि

पुलिस ने बताया कि कई बार उन्हें अपने पारिवारिक मुद्दों से तंग आकर चेन्नई मुफस्सिल बस टर्मिनस (सीएमबीटी) पर भी सोते हुए देखा गया था. वह शराब के आदि थे. आत्महत्या से एक दिन पहले भी उन्हें किसी पैसेंजर ने बस में देखा था तब भी उनकी हालत ठीक नहीं थी. तब पैसेंजर ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी और अगले ही दिन उनका निधन हो गया.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement