नीतीश कुमार के सामने औंधे मुंह गिरा रावण, देखते रह गए सीएम

पटना. रावण दहन से पहले बिहार की राजधानी पटना से एक बुरी खबर आ रही है, दरअसल, यहाँ गाँधी मैदान में रावण वध का कार्यक्रम होना था, लेकिन बारिश के चलते वध से पहले ही रावण ज़मीन पर गिर पड़ा. दरअसल, बीते दिन राजधानी पटना में तेज बारिश हुई थी, जिसके चलते यहां की मिट्टी […]

Advertisement
नीतीश कुमार के सामने औंधे मुंह गिरा रावण, देखते रह गए सीएम

Aanchal Pandey

  • October 5, 2022 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना. रावण दहन से पहले बिहार की राजधानी पटना से एक बुरी खबर आ रही है, दरअसल, यहाँ गाँधी मैदान में रावण वध का कार्यक्रम होना था, लेकिन बारिश के चलते वध से पहले ही रावण ज़मीन पर गिर पड़ा. दरअसल, बीते दिन राजधानी पटना में तेज बारिश हुई थी, जिसके चलते यहां की मिट्टी गीली हो गई थी, इसके चलते ज़मीन से रावण की पकड़ कमज़ोर हुई और तेज़ हवा के चलते रावण का पुतला ज़मीन पर औंधे मुँह गिर पड़ा. बता दें, इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे. उनके सामने ही ये रावण ज़मीन पर गिर पड़ा.

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तरी अरब सागर और गुजरात के ज्यादातर हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों से जा चुका है. इसी कड़ी में, सौराष्ट्र और कच्छ, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के बचे हुए हिस्सों से भी मॉनसून की विदाई हो गई है, पश्चिमी उत्तर प्रदेश से भी मानसून का प्रस्थान हो गया है. इसी बीच मौसम विभाग ने दशहरा के दिन यानी 5 अक्टूबर को यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग की मानें तो राजधानी दिल्ली में आज आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, कहीं-कहीं छिटपुट बारिश भी हो सकती है. और अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 22 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है, इसी के साथ मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 5 से 7 अक्टूबर के बीच हल्की बूंदाबांदी देखी जा सकती है.

यूपी का मौसम

मौसम विभाग ने ट्वीट कर बताया है कि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में 5 अक्टूबर से अगल दो-तीन तक बारिश की संभावनाएं हैं.

AIIMS Bilaspur: 750 बेड, 1470 करोड़ में बना और 247 एकड़ में फैला है बिलासपुर एम्स, जानिए खासियत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘AIIMS बिलासपुर’ का किया उद्घाटन, सामने आई तस्वीरें

Tags

Advertisement