Modi-Zelensky Talks: नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 7 महीने से युद्ध चल रहा है। इसी बीच मंगलवार रात प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच फोन पर बात हुई। इस फोन कॉल में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से साफ कहा कि यूक्रेन रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कोई […]
नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच पिछले 7 महीने से युद्ध चल रहा है। इसी बीच मंगलवार रात प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच फोन पर बात हुई। इस फोन कॉल में राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी से साफ कहा कि यूक्रेन रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ कोई बातचीत नहीं करेगा।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री मोदी का धन्यवाद किया। उन्होंने यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का समर्थन जताने के लिए भारत का आभार जताया है। बातचीत के दौरान यूक्रेनी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी के उस बयान पर विशेष महत्व दिया, जिसमें भारतीय प्रधानमंत्री ने कहा था कि ये वक्त युद्ध का नहीं है।
बता दें कि यूक्रेनी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के बीच हुई टेलीफोन वार्ता में जैपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट की सुरक्षा पर भी बात हुई। इस दौरान राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि रूस परमाणु ब्लैकमेल कर रहा है। उन्होंने कहा कि ये न सिर्फ यूक्रेन के लिए बल्कि पूरी दुनिया के लिए खतरा है।
यूक्रेनी राष्ट्रपति से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं निकल सकता है। उन्होंने इस बात भी पर भी जोर दिया कि जैपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट को खतरे में डालना विनाशकारी हो सकता है। इसके साथ ही राष्ट्रपति जेलेंस्की और प्रधानमंत्री मोदी ने वैश्विक खाद्य सुरक्षा पर भी बात की।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव