Advertisement
  • होम
  • Breaking News Ticker
  • Bus Accident: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बड़ा हादसा, 500 मीटर गहरे खाई में गिरी बस, 25 की मौत

Bus Accident: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में बड़ा हादसा, 500 मीटर गहरे खाई में गिरी बस, 25 की मौत

नई दिल्ली। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार को 45 लोगों से भरी एक बस 500 मीटर गहरे खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार की रात हुआ हादसा उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बड़ा हादसा हुआ है। […]

Advertisement
Accident
  • October 5, 2022 7:54 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। मंगलवार को 45 लोगों से भरी एक बस 500 मीटर गहरे खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है।

मंगलवार की रात हुआ हादसा

उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां पर मंगलवार की रात यात्रियों से भरी एक बस गहरे खाई में गिर गई है। इस बस में 45 लोगों के सवार होने की खबर है। ये दर्दनाक हादसा सिमड़ी गांव के पास के मार्ग पर हुआ है। मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचकर राहत कार्य शुरू करवाया।

मुख्यमंत्री ने कही ये बात

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा प्रबंधन केंद्र से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य की आपदा प्रतिक्रिया बल की टीम दुर्घटना वाले स्थल पहुंच चुकी है। हम सारी सुविधाएं यहां पर दे रहे हैं। गांव के लोग अभियान में लगातार मदद करे रहे हैं।

तेज रफ्तार में थी बस

अब तक मिली जानकारी के अनुसार ये बस लाल ढांग से कदतल्ला जा रही थी, जिसमें शादी में जाने वाले मेहमान मौजूद थे। उसी समय सिमडी बैंड क पास यह बस चालक द्वारा तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने के कारण ये दुर्घटना हुई। बता दें कि उत्तराखंड के इस दर्दनाक सड़क हादसे में अब तक अब तक 25 लोगों की मौत हो गई है।

Advertisement