भोपाल : प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का टीज़र अब सरकारी कार्रवाई के घेरे में भी आ गया है. हाल ही में फ़िल्म के टीज़र को लेकर सोशल मीडिया पर उठ रही बॉयकॉट की मांग को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म के निर्देशक को चिट्ठी लिखी है. ओम राउत को चिट्ठी लिखी गई इस […]
भोपाल : प्रभास की फिल्म आदिपुरुष का टीज़र अब सरकारी कार्रवाई के घेरे में भी आ गया है. हाल ही में फ़िल्म के टीज़र को लेकर सोशल मीडिया पर उठ रही बॉयकॉट की मांग को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने फिल्म के निर्देशक को चिट्ठी लिखी है. ओम राउत को चिट्ठी लिखी गई इस चिट्ठी में फिल्म से आपत्तिजनक सीन्स को हटाने के लिए कहा गया है.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक चैनल को दिए गए बयान में बताया है कि “मैंने ओम राउत को पत्र लिखा है जिसमें हमारे देवी देवताओं के चित्रण के साथ छेड़छाड़ को लेकर चेतावनी दी गई है. हनुमान जी को चमड़े के वस्त्र पहनाना, सीता माता को स्लीवलेस दिखाना हनुमान जी को काले रंग का दिखाया गया है. इसमें सिर्फ एक ही धर्म को टारगेट किया जाता है. किसी दूसरे धर्म पर ऐसी फिल्में क्यों नहीं बनाते. हिंदू धर्म सॉफ्ट टारगेट बन गया है.” वह आगे कहते हैं कि यही कारण है कि लाल सिंह चड्ढा भी फेल हो गई.
जानकारी के अनुसार चिट्ठी में लिखा गया है कि गृह मंत्री के संज्ञान में आदिपुरुष का टीज़र रिलीज़ किया गया है. फिल्म में जिस तरह का चित्रण दिखाया गया है उससे जनसामान्य को आपत्ति होना स्वभाविक है. फिल्म में आपत्तिजनक सभी सीन्स को हटाया जाए नहीं तो सरकार फिल्म को लेकर आगे की कार्रवाई करेगी.
बता दें, फिल्म रामायण पर आधारित है. जहां फिल्म में प्रभास भगवान राम की भूमिका में और कृति सेनन माँ सीता की भूमिका में दिखाई देने वाली हैं. वहीँ फिल्म में सैफ अली खान रावण की भूमिका निभाने वाले हैं. इस फिल्म का टीज़र बीते दिनों 2 अक्टूबर में अयोध्या में एक बड़े से इवेंट के साथ लॉन्च किया गया था. जहां फिल्म की पहली झलक देख कर फैंस के अरमान चकनाचूर होते दिखाई दे रहे हैं. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस समय सोशल मीडिया पर हर ओर #BoycottAdipurush ट्रेंड कर रहा है.