Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • English Winglish में पहनी गई Sridevi की साड़ी को किया जाएगा नीलाम

English Winglish में पहनी गई Sridevi की साड़ी को किया जाएगा नीलाम

नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा की एवर ग्रीन अदाकारा श्री देवी का नाम सालों साल तक सिनेमा जगत में लिया जाता रहेगा. उन्होंने सिनेमा को ऐसी कई फिल्में दी हैं जिनमें उनके किरदार को कोई भी अभिनेत्री दशकों तक टक्कर नहीं दे पाएगी. इन्हीं फिल्मों में से एक है 2013 में फिल्म इंग्लिश विंग्लिश। फिल्म […]

Advertisement
  • October 4, 2022 7:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हिंदी सिनेमा की एवर ग्रीन अदाकारा श्री देवी का नाम सालों साल तक सिनेमा जगत में लिया जाता रहेगा. उन्होंने सिनेमा को ऐसी कई फिल्में दी हैं जिनमें उनके किरदार को कोई भी अभिनेत्री दशकों तक टक्कर नहीं दे पाएगी. इन्हीं फिल्मों में से एक है 2013 में फिल्म इंग्लिश विंग्लिश। फिल्म सुपर हिट रही थी. अब फिल्म में श्रीदेवी द्वारा पहनी गई सभी साड़ियों की नीलामी की जा रही है.

क्यों हो रही नीलामी

दरअसल इस को 5 अक्टूबर को 10 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी मौके पर फिल्म. के मेकर्स ने ये फैसला लिया है. मेकर्स ने फिल्म में श्रीदेवी द्वारा पहनी गई सभी साड़ियों को नीलाम करने का फैसला लिया है. 10 साल पूरे होने की ख़ुशी में ये जश्न मुंबई के अंधेरी में 10 अक्टूबर को मनाया जाएगा. निर्देशक गौरी शिंदे बताती हैं कि इन सभी सदियों को अब तक संभाल कर रखा गया है. इन सभी साड़ियों को श्रीदेवी की याद के तौर पर देखा गया है. जहां सभी की स्थिति आज तक एकदम अच्छी है. 10 अक्टूबर को मुंबई के अंधेरी में स्क्रीनिंग भी रखी जाएगी. जिसमें फिल्म को एक बार फिर याद किया जाएगा साथ ही श्रीदेवी को भी याद किया जाएगा.

इसलिए ख़ास है फिल्म

फिल्म की निर्देशक गौरी शिंदे ने मीडिया से बातचीत की है. उन्होंने बताया की श्रीदेवी की साड़ियों से आने वाले पैसों को लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करने वाली समाजसेवी संस्थानों में बांट दिया जाएगा. वह काफी समय से इसके बारे में सोच रही थीं. फिल्म के 10 साल पूरे होने पर उन्होंने सोचा इससे अच्छा मौका और कभी नहीं होगा. इसलिए अब इन साड़ियों की नीलामी की जाएगी. बता दें, यह फिल्म गौरी के लिए भी काफी ख़ास थी क्योंकि उन्होंने इसी फिल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड डेब्यू किया था.

Subramanian Swamy on GDP Sharp Decline 5 Percent: जीडीपी के आंकड़ो पर बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी बोले, 5 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था भूल जाओ, सरकार के पास ना साहस है ना ज्ञान

Government Banks Merger Rules Consumers: सरकारी बैंकों के विलय से आम खाताधारक पर क्या पड़ेगा फर्क, जानें आपके बैंक खाते का क्या होगा

Advertisement