Advertisement
  • होम
  • ऑटो
  • Royal Enfield Meteor या जावा 42 बॉबर! जानें कौन सी बाइक में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

Royal Enfield Meteor या जावा 42 बॉबर! जानें कौन सी बाइक में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स

नई दिल्ली: टू-व्हीलर कंपनी Jawa (जावा) ने हाल ही में अपनी एक नई बाइक 42 बॉबर को लॉन्च किया है. बता दें, ये बाइक क्रूजर बाइक सेगमेंट के तौर पर तैयार की गई है. इस बाइक में आपको 334cc का दमदार इंजन दिया जाता है. इस बाइक को ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के टच में पेश […]

Advertisement
Royal Enfield Meteor या जावा 42 बॉबर! जानें कौन सी बाइक में मिलेंगे ज्यादा फीचर्स
  • October 4, 2022 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: टू-व्हीलर कंपनी Jawa (जावा) ने हाल ही में अपनी एक नई बाइक 42 बॉबर को लॉन्च किया है. बता दें, ये बाइक क्रूजर बाइक सेगमेंट के तौर पर तैयार की गई है. इस बाइक में आपको 334cc का दमदार इंजन दिया जाता है.

इस बाइक को ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के टच में पेश किया गया है. इस बाइक की सीधी टक्कर रॉयल एनफील्ड मीटियोर 350 से होगी। वैसे तो दोनों ही बाइक अपने फीचर्स एंड पावर के हिसाब से दमदार है लेकिन इस खबर में हम जानेंगे कि कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट होगी।

लुक, डिज़ाइन एंड फीचर्स

जावा 42 बॉबर में आपको शानदार लुक देखने को मिल जाता है. इसमें आपको काफी लंबा व्हीलबेस दिया गया है. इसके साथ ही इसमें आपको ये तमाम डिज़ाइन देखने को मिल जाते है:

सिंगल पीस सीट,
लो राइडिंग हाइट्स पोजिशन,
एक पुल-बैक हैंडलबार,
राउंड शेप हेडलाइट्स,
एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),
फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक,
टेलिस्कोपिक फोर्क्स,
ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम

 

मीटियोर 350 में भी आपको ये तमाम लुक एंड एक्सेसरीज देखने को मिल जाती है:

ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम,
रियर-सेट फुटपेग,
टियरड्रॉप फ्यूल टैंक,
स्प्लिट-स्टाइल सीट,
रियर-स्वेप्ट हैंडलबार,
राउंड शेप हेडलाइट्स,
एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),
फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक,
टेलिस्कोपिक फोर्क्स,
ड्यूल शॉक एब्जॉर्बर सिस्टम

 

दोनों ही बाइक का डिज़ाइन रेट्रो लुक है. इन बाइक्स को टूरिंग को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.

 

इंजन

जावा 42 बॉबर में आपको एक 334cc का पावरफुल सिंगल-सिलेंडर मिलता है, जो 30.5hp पावर और 32.7 न्यूटन मीटर का टॉर्क डिलीवर करने की क्षमता रखता है. यही इंजन आपको जावा की पेराक बाइक में भी दिया जाता है. इस बाइक में आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है.

मीटियोर 350 की बात करें तो इसमें आपको एक 349cc का दमदार इंजन मिल जाता है. आउटपुट की बात करें तो ये इंजन आपको 20.5 bhp की फ़ास्ट पॉवर एंड 27 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क डिलीवर करता है. इसमें भी आपको 6-स्पीड गियरबॉक्स का ऑप्शन मिल जाता है

 

 

यह भी पढ़ें

 

Advertisement