नई दिल्ली : नवरात्रि पर्व पर पूरे देश में कई लोग माँ दुर्गा और उनके नौ रूपों के लिए अपनी आस्था दिखाते हैं. जहां माँ की अराधना करने वाले लोग 9 दिन तक उपवास रखते हैं और केवल ख़ास तरह का ही भोजन खाते हैं. जहां बीते दिनों रेलवे ने व्रतियों के लिए ख़ास तरह […]
नई दिल्ली : नवरात्रि पर्व पर पूरे देश में कई लोग माँ दुर्गा और उनके नौ रूपों के लिए अपनी आस्था दिखाते हैं. जहां माँ की अराधना करने वाले लोग 9 दिन तक उपवास रखते हैं और केवल ख़ास तरह का ही भोजन खाते हैं. जहां बीते दिनों रेलवे ने व्रतियों के लिए ख़ास तरह के खाने का प्रबंध किया था अब इसी तरह की पहल भारतीय एयरलाइंस एयर इंडिया की ओर से भी की गई है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
I asked if they serve Navratri food on @airindiain flight, for my surprise they had a full fledged Navratri alt, loved the way a woke sitting next, who ordered chicken meal, was cribbing looking at my lavish Navratri special Bhoj!
Thank you @TataCompanies thank you #AirIndia pic.twitter.com/XGp1eaEmDF— Vishal Chaturvedi #विष (@filmervishal) September 30, 2022
नवरात्रि के समय माँ दुर्गा की पूजा-आराधना की जाती है. इस दौरान लोग व्रत रखते हैं और खास व्रत वाले अन्न को ही ग्रहण करते हैं. रेल में यात्रा करने के दौरान तो आपको ये ख़ास खाना मिल जाएगा लेकिन हवाई यात्रा के दौरान इस तरह का खाना मिलना असंभव सा लगता है. लेकिन ऐसा हुआ जब एक शख्स एयर इंडिया के विमान में यात्रा कर रहा था. शख्स नवरात्रि के दौरान नौ दिन के उपवास पर था. यात्रा के दौरान उसने जब फ्लाइट के लोगों से खाने की मांग की तो एयर इंडिया के कर्मचारियों ने बिना देर किए शख्स के लिए सात्विक भोजन की व्यवस्था कर दी. भोजन पाने के बाद शख्स काफी हैरान हुआ और उसने इसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की. ये तस्वीर पोस्ट होने के साथ ही वायरल होने लगी.
इस व्यक्ति का नाम विशाल चतुर्वेदी है जिसने इस तस्वीर को ट्विटर पर साझा करते हुए लिखा, ‘मैंने एयर इंडिया के कर्मचारियों से नवरात्री स्पेशल फूड की मांग की थी. मुझे बेहद लज़ीज और स्वादिष्ट भोजन मिला. मेरे बगल में ही एक शख्स नॉन वेज खा रहा था जो खुद इस भोजन का कायल हो गया. मैं इस स्वादिष्ट खाने के लिए एयर इंडिया का शुक्रगुजार हूं.’ ख़ास बात ये है कि इसपर एयर इंडिया ने रिप्लाई भी किया. जवाब में एयर इंडिया लिखता है, ‘श्रीमान विशाल चतुर्वेदी, हमें बेहद खुशी है कि आपको अच्छा भोजन मिला है. हमें बहुत ही अच्छा लगा. आने वाले दिनों में हम और बेहतरीन तरीके से व्यवस्था करेंगे.’ लोग इस ट्वीट पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और एयर इंडिया की इस कोशिश को खूब पसंद भी कर रहे हैं.
Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन
Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि