Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • आदिपुरुष में सैफ के लुक पर बढ़ा विवाद, हिंदू परिषद ने बताया ‘आतंकी खिलजी’

आदिपुरुष में सैफ के लुक पर बढ़ा विवाद, हिंदू परिषद ने बताया ‘आतंकी खिलजी’

नई दिल्ली : 500 करोड़ में बनी प्रभास, कृति और सैफ की फिल्म आदिपुरुष अपने टीज़र रिलीज़ के साथ ही विवादों से घिर गई है. जहां एक तरफ सोशल मीडिया यूज़र्स फिल्म की VFX का मजाक उड़ा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अब अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी फिल्म में सैफ के रोल को […]

Advertisement
आदिपुरुष में सैफ के लुक पर बढ़ा विवाद, हिंदू परिषद ने बताया ‘आतंकी खिलजी’
  • October 3, 2022 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : 500 करोड़ में बनी प्रभास, कृति और सैफ की फिल्म आदिपुरुष अपने टीज़र रिलीज़ के साथ ही विवादों से घिर गई है. जहां एक तरफ सोशल मीडिया यूज़र्स फिल्म की VFX का मजाक उड़ा रहे हैं वहीं दूसरी ओर अब अखिल भारत हिंदू महासभा ने भी फिल्म में सैफ के रोल को लेकर सवाल करने शुरू कर दिए हैं. सैफ अली खान के लुक को लेकर काफी निंदा की जा रहे है. जहां सैफ के इस लुक की तुलना अलाउद्दीन खिलजी के साथ की जा रही है.

रावण अवतार पर उठे सवाल

सोशल मीडिया पर तो प्रभास, सैफ और कृति की फिल्म आदिपुरुष की निंदा हो ही रहे थी अब अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने फिल्म में सैफ के लुक को लेकर कड़ी निंदा की है. इस संबंध में उन्होंने एक पोस्ट भी शेयर किया है जहां इसमें लिख है, ‘भगवान शिव के अनन्य भक्त लंकापति रावण की भूमिका में दक्षिण भारत की फिल्म आदिपुरुष में सैफ अली खान को ऐसे चित्रण किया गया है जैसे आतंकी खि‍लजी या चंगेज खान या औरंगजेब हो. माथे पर ना हीं तिलक है ना ही त्रिपुंड. हमारे पौराणिक चरित्रों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं.’

भाजपा प्रवक्ता का भी फूटा गुस्सा

वहीं दूसरी ओर बीजेपी प्रवक्ता मालविका अविनाश ने भी आदिपुरुष पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक फेसबुक पोस्ट में वह लिखती हैं, ‘वाल्मीकि के रावण, इतिहास के रावण, लंकाधिपति, महाशिव के भक्त जो 64 कलाओं में माहिर थे. जिन्होंने 9 ग्रहों को अपने सिहांसन में जड़वाया था. थाईलैंड के लोग कितनी खूबसूरती से रामायण के लिए नाचते हैं. तो फिर इस कार्टून को बनाने की क्या जरूरत थी. मैं मानती हूं कि ये सही में तैमूर का पिता है. बॉलीवुड के लोग कितने बेवकूफ हैं. थोड़ी सी रिसर्च भी नहीं कर सकते.’

कुछ ऐसा है लुक

इससे ये बात तो साफ़ हो जाती है की कैसे सैफ अली खान के किरदार ने लोगों को निराश किया है. बता दें, 2 अक्टूबर को फिल्म का टीज़र रिलीज़ हुआ था जिसमें सैफ अली खान रावण की भूमिका में नज़र आ रहे हैं. सैफ का किरदार काफी खौफनाक दिखाया गया है. इतना ही नहीं रावण के विमान पुष्पक विमान को भी किसी जानवर या दानव की शक्ल दी गई है. जहां उनके बालों को छोटा रखा गया है उन्होंने काफी गहरे रंग के कपड़े पहने हुए हैं. जिसे सोशल मीडिया यूज़र्स बिल्कुल भी पसंद नहीं कर रहे हैं.

Mahatma Gandhi Jayanti 2022: महात्मा गांधी की 153वीं जयंती आज, देश कर रहा है बापू को नमन

Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे करें महागौरी की पूजा अराधना, जाने पूजा की पूरी विधि

Advertisement