Advertisement

Samsung के शानदार 5G फोन की तस्वीरें लीक, जानिए क्या कुछ मिल रहा खास!

Samsung : Samsung Galaxy A14 की तस्वीरें लीक हो गई है. इस शानदार फोन को हाल ही सोशल मीडिया पर देखा गया है. इन लीक हुई तस्वीरों और स्मार्टफोन के डिजाइन से इसकी कई सारी खासियतों का पता चलता है. इसके साथ ही आपको बता दें, अपकमिंग सैमसंग फ़ोन Galaxy A13 से काफी मिलता-जुलता होगा […]

Advertisement
Samsung के शानदार 5G फोन की तस्वीरें लीक, जानिए क्या कुछ मिल रहा खास!
  • October 3, 2022 8:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Samsung : Samsung Galaxy A14 की तस्वीरें लीक हो गई है. इस शानदार फोन को हाल ही सोशल मीडिया पर देखा गया है. इन लीक हुई तस्वीरों और स्मार्टफोन के डिजाइन से इसकी कई सारी खासियतों का पता चलता है. इसके साथ ही आपको बता दें, अपकमिंग सैमसंग फ़ोन Galaxy A13 से काफी मिलता-जुलता होगा और इसका लुक काफी स्लीक होने की उम्मीद है. इतना ही नहीं ये एक किफायती स्मार्टफोन भी साबित हो सकता हैं. इसमें आपको कम कीमत होने के साथ-साथ गजब के फीचर्स भी मिल सकते हैं. आइये अब जान लेते हैं Samsung Galaxy A14 के बारे में सबकुछ…

Galaxy A14 डिज़ाइन एंड लुक

 

जैसा कि लीक हुई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि Galaxy A14 में यू-शेप का नॉच दिया गया है और इसकी थोड़ी मोटी चिन है. वॉल्यूम रॉकर एंड पावर बटन दोनों दाईं तरफ दिए गए हैं और इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. इस स्मार्टफोन के बैक में आपको तीन कैमरा सेंसर दिए गए है. इसके साथ ही फोन के नीचे की तरफ USB-C पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक और स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं.

 

Galaxy A14 स्पेसिफिकेशस

रिपोर्ट्स एंड लीक्स की मानें तो, Galaxy A14 में आपको 6.8 इंच का बड़ा LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। इस डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन FHD+ होगा. अपकमिंग स्मार्टफोन को डार्क ब्लैक कलर में देखा जा रहा है लेकिन फिर भी ऐसी उम्मीद है कि लॉन्च के समय हमें और ज्यादा ऑप्शन मिल सकते हैं.

Galaxy A14 होगा सबसे किफायती 5g फोन

 

Samsung Galaxy A14 के तमाम खासियत जैसे कि प्रोसेसर से कैमरा और कॉन्फ़िगरेशन, रैम, स्टोरेज एंड बैटरी कैपेसिटी फ़िलहाल एक सीक्रेट बने हुए हैं. इस बारे में फ़िलहाल किसी भी तरीके का कोई खुलासा नहीं किया गया है. हालांकि ये सैमसंग का किफायती स्मार्टफोन हो सकता है.

 

यह भी पढ़ें

 

 

Advertisement