Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • अध्यात्म: नवरात्रि इस तरह से करें कपूर का इस्तेमाल, मिलेंगे चमत्कारी फायदे

अध्यात्म: नवरात्रि इस तरह से करें कपूर का इस्तेमाल, मिलेंगे चमत्कारी फायदे

नई दिल्ली: कल नवरात्रि का आखिरी दिन है. ऐसे में पूरे देश में पूजा-पाठ व आराधना के जरिये देवी माँ को प्रसन्न किया जा रहा है. भक्तजन माता रानी से जीवन में खुशहाली की कामना कर रहे हैं. शक्ति आराधना के सभी दिन बेहद खास मानें जाते हैं. इन दिनों में पुरोहित व ज्योतिषी सुख, […]

Advertisement
अध्यात्म: नवरात्रि इस तरह से करें कपूर का इस्तेमाल, मिलेंगे चमत्कारी फायदे
  • October 3, 2022 7:05 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली: कल नवरात्रि का आखिरी दिन है. ऐसे में पूरे देश में पूजा-पाठ व आराधना के जरिये देवी माँ को प्रसन्न किया जा रहा है. भक्तजन माता रानी से जीवन में खुशहाली की कामना कर रहे हैं. शक्ति आराधना के सभी दिन बेहद खास मानें जाते हैं. इन दिनों में पुरोहित व ज्योतिषी सुख, समृद्धि एवं शांति के कई उपाय बता रहे हैं. आज हम आपको कपूर से जुड़े ऐसे उपाय बताएंगे जिनसे आपके जीवन में सुख-समृद्धि आएंगी।

कपूर के अद्भुत फायदे

कपूर आपके घर में सुख-समृद्धि का आगमन करता है. बता दें कि कपूर की महक में नकारात्‍मक ऊर्जा को हटाकर सकारात्‍मक ऊर्जा लाने की चमत्कारी शक्ति होती है. कपूर आपके आस-पास के वातावरण व माहौल को शुद्ध कर देता है.

 

कपूर के 3 उपाय

 

1. सबसे पहले आपको बता दें कि आर्थिक तंगी की समस्या को दूर करने के लिए नवरात्रि में कपूर से देवी मां की आरती करना काफी शुभ व फलदायक होता है. शक्ति आराधना के इन दिनों में आप नित्य सुबह कपूर को जलाकर इसकी धूप दें और इसे पूरे घर में घुमाएं।

2. अब बात उन लोगों की जिनकी लगातार कोशिशों व कड़ी मेहनत करने के बाद भी अपने काम में कामयाबी नहीं मिल रही और कोई न कोई रुकावट लगातार समस्या बन रही है तो आप नवरात्रि के दिनों में एक चांदी की कटोरी ले आएं और इस कटोरी में कपूर व लौंग को जलाकर पूरे घर में अच्छे से हवा दे दें .

3. अगर पैसा आपके हाथ में नहीं टिक रहा हो या फिर आपके फिजूल के खर्चे बढ़ रहे हैं. काफी वक्त से कहीं फंसा हुआ पैसा मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हों तो आप आज से ही एक मां दुर्गा को गुलाब के फूल में कपूर जलाकर अर्पित करना शुरू कर दें.

 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष व लोक मान्यताओं पर आधारित है. इस खबर में शामिल सूचना और तथ्यों की सटीकता, संपूर्णता के लिए इनख़बर किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं करता है.)

 

यह भी पढ़ें

 

Vastu Tips: पर्स में भी न रखें ये 4 चीजें, बना देगी कंगाल….. जानिये वजह

Advertisement