Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Mumbai: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा, 2.36 करोड़ रुपये का गांजा बरामद, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Mumbai: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा, 2.36 करोड़ रुपये का गांजा बरामद, मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Mumbai: मुंबई। देश की राजधानी मुंबई के राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। डीआरआई ने एक अंतराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है। एजेंसी ने देश के तीन राज्यों में ऑपरेशन चलाया था। जिसमें 2.36 करोड़ रूपये की 5.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि खुफिया इनपुट […]

Advertisement
Mumbai: अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा, 2.36 करोड़ रुपये का गांजा बरामद, मास्टरमाइंड गिरफ्तार
  • October 3, 2022 11:39 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Mumbai:

मुंबई। देश की राजधानी मुंबई के राजस्व खुफिया विभाग (डीआरआई) के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। डीआरआई ने एक अंतराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का खुलासा किया है। एजेंसी ने देश के तीन राज्यों में ऑपरेशन चलाया था। जिसमें 2.36 करोड़ रूपये की 5.3 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया है। बताया जा रहा है कि खुफिया इनपुट के आधार पर डीआरआई (मुंबई) ने ये कार्रवाई की है।

रैकेट का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

राजस्व खुफिया निदेशालय की जांच में पचा चला है कि इस ड्रग रैकेट को कई राज्यों से चलाया जा रहा था। डीआरआई ने ऑपरेशन के बारे में बताया कि सूचना के आधार पर निगरानी की गई। जिसके बाद इस रैकेट के मास्टरमाइंड समेत दो लोगों को हैदराबाद से गिरफ्तार किया गया है।

भुगतान के लिए क्रिप्टो करेंसी

डीआरआई की जांच में एक और महत्वपूर्ण बात निकलकर सामने आई है। जांच में पता चला है कि ड्रग की खेप को अमेरिका से ऑर्डर करने के लिए डॉर्क वेब का इस्तेमाल किया गया था, वहीं इसके भुगतान के लिए क्रिप्टो करेंसी का उपयोग किया गया था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement