Advertisement

IRCTC Ticket Cancel Refund : टिकट कैंसिल? ऐसे मिलेगा रिफंड

नई दिल्ली : भारत में एक बड़ा भाग अपना सफर ट्रेन यानी रेलवे की मदद से पूरा करता है. इसमें कई ऐसे लोग भी होते हैं जो सफर करने से बहुत पहले ही अपनी टिकट सुरक्षित कर लेते हैं. लेकिन किसी कारण वश अगर टिकट कैंसिल करनी पद जाए तो उनके सामने सबसे बड़ा सवाल […]

Advertisement
IRCTC Ticket Cancel Refund : टिकट कैंसिल? ऐसे मिलेगा रिफंड
  • October 2, 2022 8:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : भारत में एक बड़ा भाग अपना सफर ट्रेन यानी रेलवे की मदद से पूरा करता है. इसमें कई ऐसे लोग भी होते हैं जो सफर करने से बहुत पहले ही अपनी टिकट सुरक्षित कर लेते हैं. लेकिन किसी कारण वश अगर टिकट कैंसिल करनी पद जाए तो उनके सामने सबसे बड़ा सवाल रिफंड को लेकर आ जाता है.

टिकट कैंसिल करने पर घबराए नहीं

यात्रा के दौरान किसी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े इसलिए बहुत से लोग अपनी टिकट पहले से ही बुक करवा लेते हैं. कई बार किसी कारण वश सफर टल भी जाता है या फिर स्किप भी करना पड़ सकता है. अगर आपको भी किसी कारण से अपनी टिकट कैंसिल करनी पड़ रही है और आप भी अपने रिफंड को लेकर चिंता में हैं तो आपको अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है. क्योंकि आज हम आपको रेलवे से तुरंत और अधिक रिफंड पाने का सही और आसान तरीका बताने जा रहे हैं. इसके लिए आपको करना ये है कि नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करने है.

बस करें ऐसा –

सबसे पहले अपनी आईडी से www.irctc.co.in पर लॉगइन करें
साईट पर जाकर My Account पर क्लिक करें.
ड्रॉप डाउन मेन्यू में My Transcition विकल्प को चुनें
इसके बाद फाइल TDR ऑप्शन पर को चुनें.
फाइल TDR पर क्लिक करें और इसके बाद दिए गए सभी कारणों में से किसी एक को चुनें
अब सामने दिए गए फाइल TDR ऑप्शन पर क्लिक करें.
ऐसा करने के बाद अब आपके सिस्टम पर एक पॉपअप सामने आएगा. इसमें उस व्यक्ति की जानकारी दी होगी जिसके नाम से टिकट को बुक किया गया है.
ऐसा दिखाई देने के बाद अब आप अपना पीएनआर नंबर, ट्रेन नंबर आदि कैप्चा कोड के साथ दर्ज कर रद्द करने के नियमों के बॉक्स पर क्लिक करें.
अब सबमिट के बटन पर क्लिक करें.

जैसे ही आप सबमिट पर क्लिक करेंगे तो आपकी स्क्रीन पर एक और बॉक्स खुलेगा. आपको हां पर क्लिक करना होगा. ऐसा करने से TDR अनुरोध की पुष्टि हो जाएगी. हां बटन दबाते ही आपके TDR फाइलिंग की स्वीकृति हो जाएगी.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement