Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Corona Update: देश में घट रहे कोरोना मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 37,444

India Corona Update: देश में घट रहे कोरोना मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 37,444

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 3,375 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं। 3,375 संक्रमितों की हुई पुष्टि देश में कोरोना के नए मामलो में लगातार उतार-चढ़ाव के […]

Advertisement
india corona update
  • October 2, 2022 2:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली। देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में 3,375 नए कोरोना एक्टिव केस सामने आए हैं।

3,375 संक्रमितों की हुई पुष्टि

देश में कोरोना के नए मामलो में लगातार उतार-चढ़ाव के बाद अब पिछले कुछ दिनों से लगातार कमी देखी जा रही है। भारतीय स्वास्थ्य विभाग ने रविवार यानि आज सुबह 8.00 बजे कोविड-19 से ग्रसित मरीजों की नई जानकारी साझा की हैं, जिसके मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर मे इस वायरस से 3,375 लोग ग्रसित पाए गए। अब तक भारत में कुल 4,45,94,487 कोरोना मरीज पाए गए हैं।

18 कोरोना मरीजों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) द्वारा जारी किए गए नए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक पूरे भारत में पिछले 24 घंटे के दौरान 18 संक्रमितों की मौत हुई है। इसी के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या 5,28,673 हो गई है। इसके अलावा देश में उपाचाराधीन मरीजों की संख्या कुल कोरोना मरीजों का 0.08 फीसदी है।

1 दिन पहले आए थे 3,805 केस

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार सुबह 8.00 बजे जारी किए गए कोरोना आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 3,805 नए केस मिले थे। जिसके बाद देश में कुल मामलों की संख्या पहले से पहले से बढ़कर 4,45,91,112 हो गई थी। वहीं, देश में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 40,750 से गिरकर 38,293 पर आ गई थी और देश में एक दिन पहले तक इस वायरस से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 5,28,655 हो गई थी।

Advertisement