नई दिल्ली : भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक कर दी है. लेकिन इस बार ये स्ट्राइक डिजिटल है. दरअसल हाल ही में पीएफआई पर पांच साल के बैन के विरोध में पाकिस्तानी दूतावास ने एक ट्वीट किया था. इसी को लेकर अब भारत ने बड़ा फैसला लिया है. क्यों है ऐसी […]
नई दिल्ली : भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान के खिलाफ स्ट्राइक कर दी है. लेकिन इस बार ये स्ट्राइक डिजिटल है. दरअसल हाल ही में पीएफआई पर पांच साल के बैन के विरोध में पाकिस्तानी दूतावास ने एक ट्वीट किया था. इसी को लेकर अब भारत ने बड़ा फैसला लिया है.
दरअसल बीते दिनों PFI को बैन करने को लेकर कनाडा स्थित पाकिस्तानी दूतावास ने इस कार्रवाई को गलत बताया था. सोशल मीडिया के माध्यम से दूतावास की ओर से PFI के समर्थन में ट्वीट किया गया था. इसी को लेकर अब खबरें सामने आ रही हैं कि भारत में पाकिस्तान सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट बैन कर दिया गया है. हालांकि अब तक भारत की ओर से कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. अगर ऐसा होता है तो भारत कि ओर से ये काफी सख्त डिजिटल स्ट्राइक होगी.
बताते चलें, कनाडा में स्थित इस पाकिस्तानी दूतावास के ट्वीट का स्क्रीनशॉट खूब वायरल भी हुआ था. इस ट्वीट में दूतावास ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का समर्थन किया था. इस आपत्तिजनक ट्वीट में पाकिस्तान विदेश मंत्रालय और पाक सरकार को भी टैग किया गया था. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस ट्वीट पर काफी नाराज़गी भी जताई थी. इस वायरल हो रहे स्क्रीनशॉट में लिखा था, “भाजपा शासित राज्यों में हिरासत के नाम पर बड़ी गिरफ्तारियां. ये और कुछ नहीं PFI को निशाना बनाने वाली केंद्र सरकार है. जो लोकतांत्रिक हितों का हनन कर रही है. निरंकुश व्यवस्था के तहत इस तरह की कार्रवाई तो होनी अपेक्षित थी.”
बता दें, पहले भी कई बार भारत पाकिस्तान के खिलाफ डिजिटल स्ट्राइक कर चुका है. जहां हाल ही में देश विरोधी कंटेट वाले 55 यूट्यूब चैनलों और दो वेबसाइट को मोदी सरकार ने बैन किया था. जनवरी 2022 और दिसंबर 2021 में भी भारत इस तरह की कार्रवाई कर चुका है.
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव