Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • LPG Cylinder Price: त्योहारों के बीच जनता को राहत, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें नई कीमत

LPG Cylinder Price: त्योहारों के बीच जनता को राहत, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें नई कीमत

LPG Cylinder Price: नई दिल्ली। त्योहारों के सीजन में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनता को बड़ी राहत दी है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 37 रूपये की कमी की गई है। बता दें कि नई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू हो […]

Advertisement
LPG Cylinder Price
  • October 1, 2022 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

LPG Cylinder Price:

नई दिल्ली। त्योहारों के सीजन में ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने जनता को बड़ी राहत दी है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में कटौती की गई है। 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में करीब 37 रूपये की कमी की गई है। बता दें कि नई कीमतें 1 अक्टूबर से लागू हो गई है। रसोई गैस की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है।

महानगरों में सिलेंडर की कीमत

देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 25.50 रुपये घटकर 1859 रुपये हो गई है। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर 1995.50 रुपये से घटकर 1959 रुपये का हो गया है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में सिलेंडर के दाम 1844 रुपये से घटकर 1811.50 रुपये और तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 2045 रुपये से गिरकर 2009.50 रुपये पर पहुंच गए हैं।

एक महीनें पहले भी घटे थे दाम

बता दें कि एक महीने पहले सितंबर की पहली तारीख को भी कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रूपये की कटौती की गई थी। जुलाई महीने में भी इनके दामों में 8.5 रूपये की कटौती की गई थी। हालांकि उसी दिन घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 50 रूपये का इजाफा कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement