Mumbai: मुंबई। मायानगरी मुंबई के एक होटल में 30 साल की मॉडल का शव बरामद हुआ है। अंधेरी इलाके में स्थित होटल के कमरे में मॉडल की बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली है। शव के साथ पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है मैं जिंदगी से खुश नहीं हूं। वर्सोवा […]
मुंबई। मायानगरी मुंबई के एक होटल में 30 साल की मॉडल का शव बरामद हुआ है। अंधेरी इलाके में स्थित होटल के कमरे में मॉडल की बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली है। शव के साथ पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें लिखा है मैं जिंदगी से खुश नहीं हूं। वर्सोवा पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया है कि मॉडल ने बुधवार रात करीब 8 बजे होटल में चैक-इन किया था। इसके बाद उन्होंने डिनर भी ऑर्डर किया था। सुबह जब हाउसकीपिंग स्टाफ ने दरवाजा खटखटाया तो रुम नहीं खुला। जिसके बाद होटल मैनेजर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
होटल पहुंचकर पुलिस ने जब मास्टर चाबी से दरवाजा खोला तो उन्हें कमरे में मॉडल की पंखे से लटकी हुई बॉडी मिली। जिसके बाद वर्सोवा पुलिस ने एडीआर के तहत केस दर्ज कर मॉडल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस केस की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया है कि मॉडल के शव के साथ कमरे से एक सुसाइड नोट भी मिला है। नोट में लिखा है कि मुझे माफ करना। मेरी मौत का कोई भी इसका जिम्मेदार नहीं है। मैं जिंदगी से खुश नहीं हूं। अब बस मुझे शांति चाहिए।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव