Advertisement

Drishyam 2 : Ajay Devgn की फिल्म का टीज़र हुआ आउट, कन्फेस करेगा विजय सावरकर

नई दिल्ली : इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म दृश्यम 2 का टीज़र सामने आ गया है. इस टीज़र में पुरानी फिल्म से जुड़े कई सीन्स दोहराए गए हैं. जिससे साफ़ है कि फिल्म के दूसरे भाग में भी इसी कहानी को आगे दिखाया जाएगा. टीज़र को देख कर ऐसा फील होता है कि फिल्म काफी […]

Advertisement
Drishyam 2 : Ajay Devgn की फिल्म का टीज़र हुआ आउट, कन्फेस करेगा विजय सावरकर
  • September 29, 2022 4:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म दृश्यम 2 का टीज़र सामने आ गया है. इस टीज़र में पुरानी फिल्म से जुड़े कई सीन्स दोहराए गए हैं. जिससे साफ़ है कि फिल्म के दूसरे भाग में भी इसी कहानी को आगे दिखाया जाएगा. टीज़र को देख कर ऐसा फील होता है कि फिल्म काफी जबरदस्त होने जा रही है. जिसमें अजय देवगन को बदले हुए लुक के साथ पुराने विजय के अंदाज़ में देखा जा सकता है. क्या ख़ास रहा दृश्यम 2 के टीज़र में आइए जानते हैं.

खुलेंगे दफ्न राज

2 और 3 अक्टूबर को हुए स्वामी चिन्मयानंद जी के महासत्संग में क्या हुआ? अजय देवगन की फिल्म दृश्यम के फैंस इस बात को जानने के लिए बेहद उत्सुक होंगे. साल 2015 में आई दृश्यम के करीब सात सालों बाद अब इस सवाल का जवाब मिलने वाला है कि अपने परिवार को बचाने के लिए मर्डर मिस्ट्री बनाने वाला विजय सावरकर ने आखिर किस तरह इसे अंजाम दिया। दृश्यम 2 के टीज़र से ये बात पता चलती है कि इस बार मर्डर मिस्ट्री के दफ्न राज खुलने वाले हैं.

टीजर में क्या?

दृश्यम 2 के टीज़र को देखते ही आपके मन में पूरी कहानी दौड़ जाएगी. जहां टीजर में पुरानी और आगे की कहानी को जोड़ते हुए कई दृश्य दिखाए गए हैं. इस टीज़र से ये तो साफ है कि दृश्यम के सेकंड पार्ट में कहानी और इंटेंस होने जा रही है. मां अपने बच्चे की तलाश में कैसे विजय सावरकर से उसका जुर्म कुबूल करवाती है. टीज़र में अजय देवगन को कॉन्फेशन रूम में ये कहते सूना जा सकता है कि, ‘मैं विजय सावरकर हूं, और ये मेरा कॉन्फेशन है.’ इस एक लाइन ने दर्शकों के मन में और भी उत्साह और रोमांच पैदा कर दिया है. फिल्म की बात करें तो यह 18 नवंबर 2022 को रिलीज़ होने के लिए शेकड्यूल की गई है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement