Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात: पूर्व CM विजय रूपाणी बोले- ‘रात को हाईकमान का आया आदेश, सुबह दे दिया इस्तीफा’

गुजरात: पूर्व CM विजय रूपाणी बोले- ‘रात को हाईकमान का आया आदेश, सुबह दे दिया इस्तीफा’

गुजरात: गांधीनगर। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक इंटरव्यू में सीएम पद छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि इस्तीफे से एक रात पहले उन्हें बीजेपी हाईकमान द्वारा इस्तीफा देने को कहा जाता है, जिसके बाद उन्होंने अगले दिन सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे का कारण […]

Advertisement
गुजरात: पूर्व CM विजय रूपाणी बोले- ‘रात को हाईकमान का आया आदेश, सुबह दे दिया इस्तीफा’
  • September 29, 2022 2:59 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुजरात:

गांधीनगर। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने एक इंटरव्यू में सीएम पद छोड़ने को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि इस्तीफे से एक रात पहले उन्हें बीजेपी हाईकमान द्वारा इस्तीफा देने को कहा जाता है, जिसके बाद उन्होंने अगले दिन सुबह अपने पद से इस्तीफा दे दिया।

इस्तीफे का कारण नहीं पूछा

विजय रूपाणी ने एक अग्रेंजी समाचार पत्र को दिए इंटरव्यू में खुलासा करते हुए कहा है कि हाईकमान द्वारा इस्तीफा देने के लिए कहे जाने के बाद उन्होंने उसका कारण भी नहीं पूछा था। रुपाणी ने कहा कि अगर वो इस्तीफे का कारण पूछते तो उन्हें जरूर बताया जाता, लेकिन वो हमेशा से ही पार्टी के अनुशासित कार्यकर्ता रहे हैं। इसीलिए वहीं किया जो पार्टी ने करने के लिए कहा।

मुस्कराते हुए इस्तीफा दिया

पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि पार्टी ने हमेशा जो उनसे कहा है उन्होंने वही किया है। जब पार्टी का आदेश आया कि मुख्यमंत्री बन जाओ तो वो बन गया और जब कहा कि इस्तीफा दे दो तो खुशी-खुशी इस्तीफा सौंप दिया। रूपाणी ने कहा कि मुस्कराते हुए चेहरे केसाथ उन्होंने इस्तीफा दिया था न कि उदासी भरे चेहरे के साथ।

पंजाब प्रभारी बनाया गया

बता दें कि विजय रूपाणी को मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने के बाद अब भाजपा ने उन्हें पंजाब राज्य का प्रभारी बनाया है। रूपाणी इसे राष्ट्रीय राजनीति में अपनी उन्नति मान रहे हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कहा कि वो खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें पहले राज्य स्तर पर महसचिव, फिर गुजरात का मुख्यमंत्री और अब राष्ट्रीय राजनीति में नई जिम्मेदारी दी गई है।

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Advertisement